Ravindra Jadeja: भारतीय टीम का कप्तान बनना चाहते थे रवींद्र जडेजा? बताई मन की बात

Ravindra Jadeja, India vs England 2nd Test: रवींद्र जडेजा ने कप्तानी के मुद्दे पर बड़ा बयान दिया है. उनसे जब पूछा गया कि क्या कप्तानी की महत्वाकांक्षा उनके मन में अपने कार्यकाल के दौरान कभी आई? इसके जवाब में उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, 'नहीं, अब वह समय चला गया है.'

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Ravindra Jadeja
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • जडेजा ने एजबेस्टन में 89 रन की पारी खेली और कप्तानी की महत्वाकांक्षा पर बात की.
  • उन्होंने कहा कि कप्तानी का समय अब उनके लिए चला गया है.
  • जडेजा ने 16 साल से भारतीय ड्रेसिंग रूम का हिस्सा होने की बात कही.
  • उनके नाम 82 टेस्ट में 3495 रन और 324 विकेट दर्ज हैं.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Ravindra Jadeja, India vs England 2nd Test: रोहित शर्मा के टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास लेने के बाद अगले कप्तान को लेकर काफी चर्चाएं हुई थी. उस दौरान कई खिलाड़ियों के नाम सामने आए थे. इन्हीं खिलाड़ियों में एक बड़ा नाम रवींद्र जडेजा का भी था. लोगों का मानना था कि उनके अनुभव को ध्यान में रखते हुए टीम इंडिया का अगला टेस्ट कप्तान बनाया जा सकता है. मगर ऐसा न हो सका. भारत के भविष्य को देखते हुए शुभमन गिल को टीम का अगला कप्तान बनाया गया. कप्तानी के मुद्दे पर उस दौरान तो जडेजा ने कुछ प्रतिक्रिया नहीं दी थी. मगर एजबेस्टन में 89 रन की बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेलने के बाद उन्होंने बड़ा बयान दिया है. दिन की समाप्ति के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब उनसे पूछा गया कि क्या कप्तानी की महत्वाकांक्षा उनके मन में अपने कार्यकाल के दौरान कभी आई? इसके जवाब में उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, 'नहीं, अब वह समय चला गया है.'

स्टार ऑलराउंडर से अगला सवाल किया गया कि 10 साल से ज्यादा वक्त हो गया है. आप इस ड्रेसिंग रूम का हिस्सा हैं. पत्रकार का सवाल पूरा होता उससे पहले ही उन्होंने बीच में टोकते हुए कहा, 'भाई 16 साल से ज्यादा हो गए. कौन सी गिनती कर रहे हैं.' इसके बाद पत्रकार ने अपने शब्दों को सुधारते हुए कहा, 'नहीं नहीं टेस्ट क्रिकेट में 12 के बाद... आपके डेब्यू के बाद से.' इसके जवाब में जडेजा कहते हैं, 'उसको भी 12 साल हो गए.' जिसके बाद वहां उपस्थित हर शख्स मुस्कुराने पर मजबूर हो गए.

जडेजा का टेस्ट करियर

रवींद्र जडेजा ने भारतीय टीम की तरफ से खबर लिखे जाने तक 82 टेस्ट मुकाबले खेले हैं. इस बीच उनके बल्ले से 121 पारियों में 35.3 की औसत से 3495 रन निकले हैं. वहीं गेंदबाजी के दौरान उन्होंने इतने ही टेस्ट मुकाबलों की 153 पारियों में 24.61 की औसत से 324 विकेट सफलता प्राप्त की है.

जडेजा के नाम टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाजी के दौरान चार शतक और 23 अर्धशतक दर्ज है. वहीं गेंदबाजी के दौरान उन्होंने तीन बार 10 और 15 बार पांच विकेट चटकाने का कारनामा किया है.

यह भी पढ़ें- Ravindra Jadeja: रवींद्र जडेजा ने वर्ल्ड क्रिकेट में मचाई खलबली, यह कारनामा करने वाले बने दुनिया के पहले खिलाड़ी

Featured Video Of The Day
IPS Pooran Singh Case में नए अपडेट, Haryana DGP को छुट्टी पर भेजा गया- सूत्र | Rahul Gandhi
Topics mentioned in this article