IND vs AUS: रविंद्र जडेजा ने टेस्ट क्रिकेट में हासिल किया ये बड़ा मुकाम, पाकिस्तान के इमरान खान को भी पछाड़ा- Video

IND vs AUS 2nd Test: रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 250 अंतरराष्ट्रीय विकेट पूरे किए. इसी के साथ जडेजा ये उपलब्धि हासिल करने वाले 8वें भारतीय बन गए. उन्होंने 250वां विकेट अपने 62 टेस्ट और 117वीं पारी में हासिल किया.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Ravindra Jadeja

India vs Australia 2nd Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नई दिल्ली में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में एक बार फिर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) का जलवा देखने को मिला. पहले मैच में 7 विकेट लेकर 70 रन बनाने वाले 'प्लेयर ऑफ द मैच' जडेजा ने जारी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को बड़ा नुकसान पहुंचाया. भारतीय ऑलराउंडर ने उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) का विकेट लेकर अपना खाता खेला. 

पहली पारी में भारत के लिए मुसीबत बनते नजर आ रहे उस्मान ख्वाजा ने 81 रन बना लिए थे. जडेजा ने 46 ओवर की पांचवी गेंद पर ख्वाजा को केएल राहुल (KL Rahul Catch) के हाथों कैच कराया. राहुल ने एक हाथ से कैच लपकर बल्लेबाज को हैरान कर दिया. ख्वाजा इस विकेट से इतने निराश हुए कि कैच होते ही वो अपने घुटनों पर आ गए. भारतीय टीम ने 167 रन पर ऑस्ट्रेलिया का पांचवा विकेट हासिल कर जोरदार जश्न मनाया.

Advertisement

इसी के साथ रविंद्र जडेजा ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 250 अंतरराष्ट्रीय विकेट पूरे किए. इसी के साथ जडेजा ये उपलब्धि (Ravindra Jadeja Records) हासिल करने वाले 8वें भारतीय बन गए. उन्होंने 250वां विकेट अपने 62 टेस्ट और 117वीं पारी में हासिल किया. जडेजा के नाम 2593 टेस्ट रन भी हैं. वो खेल के सबसे लंबे फॉर्मेट में 2500 से ज्यादा रन और 250 विकेट लेने वाले दुनिया के दूसरे और भारत के सबसे तेज ऑलराउंडर बन चुके हैं.

Advertisement

उनसे ऊपर सिर्फ इंग्लैंड के पूर्व कप्तान इयान बॉथम आते हैं, जिन्होंने 55 टेस्ट में 5200 रन और 383 विकेट हासिल किए थे. जडेजा अब पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इमरान खान (Imran Khan) को भी पछाड़ चुके हैं, जिन्होंने 3807 रन और 362 विकेट लेने के लिए 68 टेस्ट की 88 परियों का सहारा लिया.

Advertisement
Advertisement

मैच की बात करें तो, ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने शुक्रवार को टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. इस मैच वो सीरीज (Border Gavaskar Trophy) में वापसी करना चाह रहे हैं.

IND vs AUS: "अपने 100वें टेस्ट मैच में शतक जड़ने वाले पहले भारतीय बनो", इस दिग्गज ने चेतेश्वर पुजारा से कहा

IND vs AUS 2nd Test Match: दिल्ली के अरूण जेटली स्टडियम के बाहर फैंस की उमड़ी ज़बरदस्त भीड़

Featured Video Of The Day
Waqf Act SC hearing: वक्फ पर ‘सुप्रीम सुनवाई' – किसकी दलील में कितना दम ? NDTV Election Cafe