Ravichandran Ashwin 500 Test Wicket: भारत बनाम इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच राजकोट में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन टीम इंडिया की पहली पारी 445 पर सिमट गई, जिसके बाद इंग्लैंड की टीम अपनी पहली पारी में 5 रनों के अतिरिक्त बढ़त के साथ बल्लेबाज़ी करने उतरी. इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने एक विकेट चटकने के साथ ही टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट (Ashwin becomes second Indian to take 500 Test wickets) पूरा करने का खास मुकाम हासिल कर लिया है. अश्विन ने पांच मैचों की सीरीज के शुरुआती दो मैचों में 9 विकेट हासिल किया था.
टेस्ट में अश्विन का रहा है जलवा
आर अश्विन (Ashwin) ने भारत के लिए अभी तक 98 टेस्ट मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 23.92 की औसत से कुल 500 विकेट लिए हैं. इस दौरान उनकी इकॉनमी रेट 2.78 की रही. अश्विन टेस्ट करियर में 24 बार फोर विकेट हॉल और 34 बार फाइव विकेट हॉल लेने का कारनामा कर चुके हैं. राजकोट में अश्विन ने जैसे ही इंग्लैंड के खिलाफ एक विकेट चटकाया वैसे ही वो भारत के लिए टेस्ट में 500 या उससे अधिक विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बन गए. यही नहीं अश्विन ने 97 टेस्ट में 500 विकेट पूरा करने के साथ ही टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 500 विकेट पूरा करने वाले दुनिया के दूसरे और भारत के पहले गेंदबाज़ बन गए हैं. इस लिस्ट में उन्होंने दुनिया के दिग्गज लेग स्पिनर शेन वार्न और अनिल कुंबले को एक साथ पीछे छोड़ दिया है.
भारत के लिए कुंबले के नाम है सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट
भारत के लिए टेस्ट में अभी तक अनिल कुंबले ही 500 से अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. अनिल कुंबले ने भारत के लिए खेले 132 मैचों में 29.65 की औसत से 619 विकेट हासिल किए हैं, जहां उन्होंने 2.69 की इकॉनमी से रन दिए हैं. कुंबले ने 31 बार फोर विकेट हॉल लिए हैं जबकि 35 बार उन्होंने एक पारी में पांच विकेट लेने का कारनामा किया है. अनिल कुंबले के अलावा, सात और गेंदबाज हैं जिन्होंने यह उपलब्धि हासिल की है. अनिल कुंबले के अलावा मुथैया मुरलीधरन (800), शेन वार्न (708), जेम्स एंडरसन (695), स्टुअर्ट ब्रॉड (604), ग्लेन मैक्ग्रा (563), कर्टली वॉल्श (519) और नाथन लियोन (517) ने टेस्ट में 500 से अधिक शिकार किए हैं.