IND vs AUS: फिरकी के जादूगर अश्विन ने क्रिकेट को कहा अलविदा तो भावुक होकर गले लग गए रोहित शर्मा

Ashwin retirement : अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है. गाबा टेस्ट मैच ड्रा होने के बाद अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से खुद को अलग होने का फैसला कर लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Ashwin retirement : अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया रिटायरमेंट

Ashwin retirement : भारत के दिग्गज स्पिनर अश्विन (Ashwin) ने इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है. गाबा टेस्ट मैच ड्रा होने के बाद अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान किया. अश्विन ने रिटायरमेंट के दौरान कहा कि, "मैं इस समय काफी इमोशनल हूं और मैंने अपने करियर का भरपूर लुत्फ उठाया है". बता दें कि अश्विन ने अपने टेस्ट करियर का आगाज साल 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ दिल्ली टेस्ट मैच में खेलकर किया था. अपना आखिरी मैच अश्विन ने एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला. अश्विन ने अपने टेस्ट करियर में 106 मैच खेले और इस दौरान 537 विकेट लेने में सफल रहे. अश्विन ने वनडे में 116 मैच में 156 विकेट लिए. वहीं, टी20 इंटरनेशनल में अश्विन ने 65 मैच खेलकर कुल 72 विकेट अपने नाम किए. 

Advertisement
Advertisement

टेस्ट क्रिकेट में भारत के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज

बता दें कि अश्विन टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में भारत की ओर से दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. अश्विन ने भारत के लिए 106 टेस्ट मैच खेले और उन्होंने 24 की औसत से 537 विकेट लेने का कमाल किया है. अश्विन टेस्ट क्रिकेट में दूसरा सबसे ज्यादा 5 विकेट हॉल करने वाले गेंदबाज भी हैं. अश्विन ने 37 बार ये कारनामा अपने टेस्ट करियर में किया है. अनिल कुंबले के बाद अश्विन भारत के सबसे सफल स्पिनर हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट की बात करें तो अश्विन ने 765 विकेट हासिल किए हैं.

Advertisement

बल्लेबाजी में भी अश्विन रहे हैं कमाल के

अश्विन के नाम टेस्ट में 6 शतक और 14 अर्धशतक दर्ज है, अश्विन के नाम 3503 टेस्ट रन भी दर्ज है.  भारत के दिग्गज स्पिनर अश्विन 300 विकेट और 3000 रन का डबल धमाके करने वाले दुनिया के सिर्फ़ 11वें ऑलराउंडर हैं.  उनके नाम मुतैया मुरलीधरन के बराबर सर्वाधिक 11 प्लेयर ऑफ़ द सीरीज़ अवॉर्ड जीतने का रिकॉर्ड दर्ज है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan Attack Case: 12वीं मंजिल तक कैसे पहुंचा हमलावर ? मामले में उठ रहे कई सवाल
Topics mentioned in this article