Ravichandran Ashwin record: आईपीएल 2025 के 11वें मैच में सीएसके को राजस्थान रॉयल्स ने 6 रन से हरा दिया. इस मैच में राजस्थान के गेंदबाजों और फील्डरों ने कमाल की फील्डिंग की जिसके कारण सीएसके को इस सीजन अपनी लगातार दूसरी हार झेलनी पड़ी है. भले ही सीएसके को मैच में हार का सामना करना पड़ा लेकिन चेन्नई सुपरकिंग्स के अनुभवी स्पिनर अश्विन ने एक खास कमाल अपने आईपीएल करियर में करने में सफल हो गए हैं. अश्विन आईपीएल के इतिहास में सीएसके की ओर से 100 मैच खेलने वाले पांचवें खिलाड़ी बन गए हैं. सीएसके के लिए ऐसा कमाल आईपीएल में धोनी, सुरेश रैना, रविंद्र जडेजा और डीजे ब्रावो ने किया था.
आईपीएल में सीएसके के लिए सबसे ज़्यादा मैच (Most matches for CSK in IPL)
237 – एमएस धोनी*
176 – सुरेश रैना
175 – रवींद्र जडेजा*
116 – डीजे ब्रावो
100 – रविचंद्रन अश्विन*
बता दें कि अपने 100वें आईपीएल मैच में अश्विन ने दो ओवर की गेंदबाजी की और 1 विकेट लेने में सफल रहे. अश्विन ने नीतीश राणा को स्टंप आउट किया था जिसने राजस्थान के लिए सर्वाधिक रनों की पारी खेली, राणा 36 गेंद पर 86 रन बनाकर स्टंंप आउट हुए.
मैच की बात करें तो पहले राजस्थान रॉयल्स ने बल्लेबाजी की थी और 9 विकेट पर 182 रन बनाए थे जिसके बाद चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर 176 रन ही बना सकी. इस तरह से सीएसके को 6 रनों से मैच में हार का सामना करना पड़ा. बता दें कि सीएसके लिए 18वें ओवर बेहद ही खराब रहा. इस ओवर में चेन्नई सुपरकिंग्स केवल 6 रन ही बना सकी, जिसने मैच को पलटने का काम किया.
राजस्थान की ओर से 18वां ओवर महेश दीक्षाना ने की थी जिसने अपनी किफायती गेंदबाजी से धोनी को बांध कर रख दिया. धोनी और जडेजा इस ओवर में दीक्षाना की गेंदों पर बड़ा शॉट नहीं मार पाए जिसने राजस्थान के लिए मैच बना दिया. मैच में धोनी 11 गेंद पर 16 रन बनाकर आउट हुए.