Ravichandran Ashwin: अश्विन के निशाने पर 12 साल पुराना महारिकॉर्ड, तीन विकेट चटकाते ही बन जायेंगे ऐसा करने वाले नंबर 1 भारतीय गेंदबाज़

Ravichandran Ashwin: हाल ही में अश्विन ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट के दौरान 500 टेस्ट विकेट पूरा करने का कीर्तिमान स्थापित किया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
IND vs ENG 4th Test: अश्विन के निशाने पर महारिकॉर्ड

Ravichandran Ashwin Record: भारत बनाम इंग्लैंड के बीच जारी टेस्ट सीरीज अब रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुकी है. इसके पीछे सबसे बड़ी वजह है इंग्लैंड की टीम. जी हां इंग्लैंड टीम इस पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 2 - 1 से पीछे चल रही है और हर हाल में रांची में खेले जाने वाले चौथे टेस्ट (IND vs ENG Ranchi Test) मुकाबले में वापसी करने की कोई कसर नहीं छोड़ना चाहेगी, लेकिन इन सबके बीच नज़रे भारतीय टीम के करिश्माई गेंदबाज़ अश्विन पर रहेगी. अश्विन अपनी काबिलियत के बदौलत कई मुकाबलों में पासा पलटने का काम किया हैं और कई मौकों पर भारतीय टीम के जीत के सूत्रधार भी बने. हाल ही में अश्विन ने तीसरे टेस्ट के दौरान 500 टेस्ट विकेट (Ravichandran Ashwin five hundred test wicket) पूरा करने का कीर्तिमान स्थापित किया और भारत के लिए दूसरा सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बने, 

एक और रिकॉर्ड पर अश्विन की नज़र 

इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में 500 टेस्ट विकेट के कीर्तिमान के बाद अब उनकी नज़र एक और रिकॉर्ड पर टिकी है. जी हां. अश्विन के पास रांची टेस्ट में 12 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ने का बड़ा मौका है. अश्विन (Ravichandran Ashwin 348 Wickets on Indian Ground) ने भारतीय सरजमीं पर खेलते हुए हल 348 विकेट अपने नाम कर चुके हैं और अगर अश्विन चौथे टेस्ट में तीन विकेट और हासिल कर लेते हैं तो वो अनिल कुंबले के भारतीय मैदान पर सबसे ज्यादा 350 विकेट के रिकॉर्ड (Anil Kumble Highest wicket taker on indian soil) को तोड़ कर इस लिस्ट में पहले पायदान पर पहुंच सकते हैं.

भारतीय सरजमीं पर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ 

    खिलाड़ी                 विकेट

अनिल कुंबले     -     350 विकेट 
रविचंद्रन अश्विन -     348 विकेट 
हरभजन सिंह    -     265 विकेट 
कपिल देव         -     219 विकेट 
रविंद्र जडेजा      -     206 विकेट 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Samarth: NDTV के साथ साझेदारी में समर्थ के एक साल का जश्न मनाया जा रहा है