IND vs AUS: अश्विन का करिश्मा, अनिल कुंबले का रिकॉर्ड तोड़कर इंटरनेशनल क्रिकेट में रचा नया इतिहास

Ravichandran Ashwin Record: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे मैच के दौरान अश्विन ने एक रिकॉर्ड अपने नाम करने में सफलता हासिल की है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
IND vs AUS: अश्विन का करिश्मा

Ravichandran Ashwin Record: दूसरे वनडे (IND vs AUS 2nd ODIs) में अश्विन  (Ashwin) ने कमाल कर दिया. एक ओर जहां भारतीय बल्लेबाजों ने तहलका मचाया तो वहीं, दूसरी ओर अश्विन और जडेजा ने अपनी फिरकी गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को हैरान और परेशान कर दिया. अश्विन ने मैच में 7 ओवर में 41 रन देकर 3 विकेट लिए तो वहीं दूसरी ओर जडेजा ने 5.2 ओवर में 42 रन देकर 3 विकेट लेने में सफल रहे. इंदौर की पिच पर जहां ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज कोई असर छोड़ने में नाकाम रहे तो वहीं दूसरी ओर अश्विन और जडेजा ने अपनी कमाल की गेंदबाजी से कंगारू बल्लेबाजों को खूब परेशान किया. बता दें मैच में अश्विन ने 3 विकेट लिए और साथ ही एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने में सफलता पाई.

अश्विन ने तोड़ा कुंबले का यह खास रिकॉर्ड

अश्विन अब किसी एक टीम के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. ऐसा कर उन्होंने अनिल कुंबले  (Anil Kumble) के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अश्विन के नाम अबतक 144 विकेट हो गए हैं. बता दें कि कुंबले ने इंटरनेशनल क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 142 विकेट लिए थे. इसके अलावा कपिल देव ने पाकिस्तान के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 141 विकेट लेने में सफलता हासिल की थी. 

6,6,6,6 सूर्यकुमार यादव ने मचाया तहलका, तोड़ दिया तोड़ दिया कोहली का 'विराट' रिकॉर्ड, कैमरून ग्रीन को लगा सदमा, Video

Advertisement

"Ind vs Aus 2nd ODI: सूर्यकुमार ने इतनी बुरी मार लगाई, कैमरून ग्रीन के करियर पर लग गए ये 2 बड़े दाग

Advertisement

Advertisement

वर्ल्ड कप टीम में नहीं मिली है जगह

बता दें कि अश्विन को वर्ल्ड कप की टीम में जगह नहीं मिली है. लेकिन जिस तरह से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में अश्विन ने गेंदबाजी से परफॉर्मेंस किया है उससे अब यह उम्मीद बंध गई है कि, संशोधित वर्ल्ड कप की टीम में अश्विन की एंट्री हो सकती है. बता दें कि अक्षर पटेल चोटिल हो गए हैं. जिससे अब यह लगने लगा है कि अश्विन एक बार फिर विश्व कप खेलते हुए नजर आ सकते हैं. दरअसल, 28 सितंबर तक टीमें बदलाव कर सकती है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Aurangzeb की कब्र की खुदाई की मांग के बाद Khuldabad का नाम बदलने की मांग के पीछे का सच