रोहित शर्मा की कप्तानी पर खुलकर बोले रवि शास्त्री, पढ़ें क्या कुछ कहा

भारतीय क्रिकेट टीम के 59 वर्षीय पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने रोहित शर्मा के व्‍हाइट बॉल क्रिकेट में पूर्ण रूप से कप्तान बनाए जानें के बाद अपना विचार साझा किया है.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
रवि शास्त्री ने रोहित शर्मा की कप्तानी पर अपने विचार साझा किए
नई दिल्ली:

भारतीय क्रिकेट टीम (India National Cricket Team) के 59 वर्षीय पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के व्‍हाइट बॉल क्रिकेट में पूर्ण रूप से कप्तान बनाए जानें के बाद अपना विचार साझा किया है. दरअसल हाल ही में भारतीय चयनकर्ताओं ने व्‍हाइट बॉल क्रिकेट की पूर्ण कमान रोहित शर्मा के हाथों में सौपीं है. शर्मा से पहले देश की क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में अगुवाई 33 वर्षीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली किया करते थे. लेकिन अब वनडे और T20I इंटरनेशनल प्रारूप की कमान रोहित शर्मा के हाथों में दे दी गई है. वहीं टेस्ट क्रिकेट में बतौर कप्तान विराट कोहली अपने पद पर बनें रहेंगे. 

व्‍हाइट बॉल क्रिकेट में शर्मा के पूर्ण रूप से कप्तान बनने के बाद पूर्व कोच ने अपने विचार साझा किए हैं. दरअसल उन्होंने 'द वीक' को दिए अपने एक इंटरव्यू में शर्मा के बारे में बात करते हुए कहा कि शर्मा अभिभूत नहीं हैं. वह अन्य लोगों को प्रभावित करने के बारे में नहीं सोचते. वह हमेशा वही करते हैं, जो टीम के लिए अच्छा होता है. वह टीम में मौजूद प्रत्येक खिलाड़ी का इस्तमाल करना जानते हैं.

व्‍हाइट बॉल क्रिकेट में कप्तान बनते ही रोहित शर्मा का वर्षो पुराना ट्वीट हुआ वायरल

बता दें रोहित शर्मा ने अबतक 30 इंटरनेशनल मुकाबलों में भारतीय टीम की अगुवाई की है. इस दौरान बतौर कप्तान उनका रिकॉर्ड काफी बेहतरीन रहा है. उन्होंने देश के लिए वनडे प्रारूप में अबतक बतौर कप्तान 10 मैच खेले हैं. इस दौरान टीम को आठ मुकाबलों में जीत मिली है, जबकि महज दो मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है. 

Advertisement

PAK vs WI: पाक टीम से दो-दो हाथ करने पहुंची वेस्टइंडीज की टीम होटल में हुई कैद, यह है कारण

Advertisement

इसके अलावा उन्होंने T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में देश की 22 मुकाबलों में अगुवाई की है. इस दौरान टीम को 18 मुकाबलों में जीत जबकि महज चार मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है. शर्मा की अगुवाई में हाल ही में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की T20I श्रृंखला खेली थी. इस दौरान रोहित सेना ने विपक्षी टीम को 3-0 से मात देते हुए श्रृंखला पर अपना कब्जा जमाया था.

Advertisement

विराट कोहली से किसने छीनी कप्तानी?

. ​

Featured Video Of The Day
UP By Elections 2024: जानिए Kundarki से कौन? 12 में से 11 प्रत्याशी मुस्लिम
Topics mentioned in this article