IND vs ENG: गिल-साई सुदर्शन नहीं, रवि शास्त्री ने इस खिलाड़ी को बताया नए युग का महान बल्लेबाज

IND vs ENG; Ravi Shastri on Best Batsman of The Modern Era: इंग्लैंड दौरे के लिए अभी भारतीय टेस्ट टीम का ऐलान होना बाकी है, ऐसे में शास्त्री का ये बयान बहुत अहम है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Ravi Shastri on Best Batsman of The Modern Era

Ravi Shastri on Best Batsman of The Modern Era: टीम इंडिया के दिग्गज पूर्व खिलाड़ी व कोच रवि शास्त्री ने मौजूदा दौर के महान बल्लेबाज को लेकर बड़ा बयान दे दिया है. टीम इंडिया के मुख्या कोच रहते हुए वैसे तो रवि शास्त्री ने बहुत से खिलाड़ियों को तकनीकि तौर पर तैयार भी किया है ऐसे में उनके बयान का महत्व और भी बढ़ जाता है. टीम इंडिया के पिछले कुछ सालों के प्रदर्शन पर अगर नजर डाले तो टीम ने विश्व क्रिकेट में एक अमिट छाप छोड़ी है.

बात करें रवि शास्त्री के बयान की तो उन्होंने शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल या साई सुदर्शन को नहीं बल्कि टीम इंडिया के रन मशीन किंग विराट कोहली को नए दौर का महान बल्लेबाज बताया है. रवि शास्त्री ने कहा, "विराट कोहली ने जिस तरह से अपने खिलाड़ियों का समर्थन किया, खासकर मुश्किल क्षणों में, उससे उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन हुआ. खिलाड़ियों ने उनके नेतृत्व को उसी भरोसे और उत्साह के साथ अपनाया, जैसा कभी एमएस धोनी के लिए था. जिस तरह से उन्होंने 2021 टी20 विश्व कप में मोहम्मद शमी को संभाला और उनका समर्थन किया. वह पक्के खिलाड़ियों के कप्तान थे. वह हमेशा हर पल अपने साथियों के लिए खड़े रहते थे."

हाल ही में टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा ने इंग्लैंड दौरे ठीक पहले टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर विश्व क्रिकेट को चौंका दिया और उसके ठीक बाद टीम इंडिया के रन मशीन विराट कोहली ने भी टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर फैंस और क्रिकेट पंडितों को तगड़ा झटका दे दिया. दोनों दिग्गज खिलाड़ियों के एक साथ टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के ऐलान के बाद टीम इंडिया के लिए इंग्लैंड दौरा बहुत ही मुश्किल नजर आ रहा है और टीम के सिलेक्शन को लेकर भी ये एक अहम सवाल हो गया है की आखिर इन दो महान खिलाड़ियों के कमी को कौन और कैसे पूरा किया जायेगा.

Advertisement

विराट ने क्रिकेट जगत को चौंकाते हुए इस फार्मेंट से संन्यास की घोषणा की, जिसके साथ ही 14 साल लंबे, 123 मैचों के बड़े करियर का अंत हो गया. अपने टेस्ट करियर में, 36 वर्षीय खिलाड़ी ने सफेद कपड़ों में 123 प्रदर्शन किए, जिसमें 210 पारियों में 30 शतक और 31 अर्द्धशतक के साथ 46.85 की औसत से 9,230 रन बनाए और 254 रन का सर्वश्रेष्ठ स्कोर बनाया. वह सचिन तेंदुलकर (15,921 रन), राहुल द्रविड़ (13,265 रन) और सुनील गावस्कर (10,122 रन) के बाद इस प्रारूप में भारत के चौथे सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Sambhal Jama Masjid Survey: संभल में जामा मस्जिद सर्वे केस हिंदू-मुस्लिम पक्ष ने क्या-कुछ कहा?