'एक 36 दूसरा 38...', रवि शास्त्री और रिकी पोंटिंग ने दिया विराट-रोहित को अचूक ज्ञान, क्या मानेंगे भारत के दोनों स्टार?

Ravi Shastri Want To See Rohit And Kohli Playing Domestic Cricket: टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री और ऑस्ट्रेलियाई पूर्व दिग्गज कप्तान रिकी पोंटिंग ने रोहित शर्मा और विराट कोहली को अचूक सलाह दी है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
विराट कोहली और रोहित शर्मा

Ravi Shastri Want To See Rohit And Kohli Playing Domestic Cricket: भारत के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री चाहते हैं कि टेस्ट क्रिकेट में संघर्ष कर रहे कप्तान रोहित शर्मा और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली रणजी ट्रॉफी में खेल कर यह साबित कर सकते हैं कि उनमें इस प्रारूप में सफल होने का जज्बा बरकरार है. रोहित और कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में बुरी तरह से विफल रहे. ऑस्ट्रेलिया ने भारत की लचर बल्लेबाजी का फायदा उठाते हुए इस श्रृंखला को 3-1 से जीता. भारतीय टीम के श्रृंखला गंवाने के बाद मुख्य कोच गौतम गंभीर ने घरेलू क्रिकेट के महत्व पर जोर दिया था. भारतीय टीम अपना अगला टेस्ट इस साल जून में खेलेगी लेकिन शास्त्री का भी मानना है कि रोहित और कोहली को रणजी ट्रॉफी खेलना चाहिए. 

शास्त्री ने ‘आईसीसी रिव्यू' में कहा, 'उनके खेल में अगर कोई कमी है तो उन्हें वापस जाना चाहिए और घरेलू क्रिकेट खेल कर सुधार करना चाहिये. जब आप इतने लंबे समय तक टेस्ट मैच क्रिकेट खेलते हैं तो दो कारणों से घरेलू क्रिकेट खेलना महत्वपूर्ण है. एक तो आपको वर्तमान पीढ़ी के साथ तालमेल बनाना होता है और दूसरा आप युवा खिलाड़ियों को बेहतर बनाने में योगदान दे सकते हैं.'

उन्होंने कहा, 'स्पिनरों की मददगार पिचों पर भी इस टीम का रिकॉर्ड अच्छा नहीं है. प्रतिद्वंद्वी टीम में अगर अच्छा स्पिनर है तो वह आपको परेशान कर सकता है.' भारतीय टेस्ट टीम के भविष्य के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, 'टीम में बने रहने के लिए जुनून और जज्बे की जरूरत होती है. एक 36 साल (कोहली) साल है तो दूसरा 38 साल (रोहित) का है, दोनों को पता है कि उनमें खेल को लेकर कितना जुनून है.'

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने कहा कि कोहली को खराब दौर से उबरने के लिए खेल से विश्राम लेना चाहिए. कोहली ने 2022 में एक महीने का ब्रेक लिया था और इसका उन्हें फायदा हुआ था.

Advertisement

पोंटिंग ने कहा, 'विराट जरूरत से ज्यादा प्रयास कर रहे हैं. कई बार ऐसा होता है कि जब आप जरूरत से ज्यादा जोर लगाते है तो सफलता कम मिलती है.'

Advertisement

यह भी पढ़ें- Michael Vaughan: 56 इंच का हुआ माइकल वॉन का सीना, बेटा बन गया इंग्लैंड का कप्तान

Featured Video Of The Day
News Reel: भारत का प्रहार, 7 Indian MP's की टीम करेगी Pakistan के आतंकी चेहरे को करेगी बेनकाब
Topics mentioned in this article