Vaibhav Suryavanshi: 'बिहार के लाल' वैभव सूर्यवंशी की कब होगी टीम इंडिया में एंट्री, रवि शास्त्री ने की भविष्यवाणी

Ravi Shastri Prediction on Vaibhav Suryavanshi Future in Cricket: रवि शास्त्री का मानना ​​है कि वैभव सूर्यवंशी ने उन सभी मानदंडों पर खड़े उतरे हैं जिसके दम पर वो भारत के नेशनल टीम में डेब्यू कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Ravi Shastri Big Statement on Vaibhav Suryavanshi
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • वैभव सूर्यवंशी ने 52 गेंदों पर शतक लगाकर नया रिकॉर्ड बनाया है
  • रवि शास्त्री ने वैभव को लेकर भविष्यवाणी की
  • सूर्यवंशी ने 78 गेंदों पर 143 रन बनाए, जिसमें 10 छक्के और 13 चौके शामिल हैं
  • आईपीएल 2025 में वैभव ने सबसे युवा T20 शतकधारी बनकर इतिहास रच दिया था
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।

Ravi Shastri Prediction on Vaibhav Suryavanshi Future: 14 साल के वैभव ने मात्र 52 गेंद पर शतक लगाया. यूथ वनडे सीरीज के कुल आंकड़े उपलब्ध नहीं हैं.लेकिन, वैभव के इस शतक को फॉर्मेट का सबसे तेज शतक माना जा रहा है. वैभव ने 78 गेंदों पर 143 रन की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 10 छक्के और 13 चौके लगाए. वैभव की आतिशी पारी को देखकर रवि शास्त्री ने उनके क्रिकेट करियर को लेकर भविष्यवाणी की है और साथ ही ये भी बताया है कि अब कब तक 14 साल का यह बल्लेबाज भारतीय टीम में डेब्यू कर सकता है. भारत-इंग्लैंड एजबेस्टन टेस्ट के दौरान स्काई क्रिकेट पर बात करते हुए रवि शास्त्री ने वैभव को लेकर अपनी राय दी. (Vaibhav Suryavanshi scores 143(78) vs England Under-19s)

वैभव को लेकर पूर्व हेड कोच ने कहा, "सूर्यवंशी को अगले कुछ सालों में राष्ट्रीय टीम में जगह बनाने के लिए केवल प्रथम श्रेणी क्रिकेट में महारत हासिल करने की जरूरत है, जिसके बाद वो भारतीय नेशनल टीम का हिस्सा भी बन जाएंगे." (Ravi Shastri Prediction on Vaibhav Suryavanshi)

Advertisement

48, 34 गेंद पर 45 और 31 गेंद पर 86 रन की पारी खेल चुके हैं. पिछले मैच में वह शतक लगाने से चूक गए थे। लेकिन, इस मैच में उन्होंने इतिहास रच दिया. वैभव सूर्यवंशी आईपीएल 2025 से चर्चा में आए थे. राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते हुए वैभव टी20 इतिहास में शतक लगाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने थे. वहीं, आईपीएल इतिहास में सबसे तेज शतक लगाने वाले खिलाड़ियों में वैभव का नाम क्रिस गेल के बाद दूसरे नंबर पर है.

Advertisement

गेल ने 2013 में आरसीबी की तरफ से खेलते हुए पुणे वॉरियर्स के खिलाफ 30 गेंद पर शतक लगाया था. वैभव ने इस सीजन गुजरात टाइटंस के खिलाफ 35 गेंद पर आईपीएल का दूसरा सबसे तेज शतक लगाया था. इसी प्रदर्शन के बाद उन्हें इंग्लैंड दौरे पर गई अंडर-19 टीम का हिस्सा बनाया गया था. वैभव सूर्यवंशी ने जिस तरह की बल्लेबाजी आईपीएल में की थी। ठीक, वैसी ही बल्लेबाजी वह इंग्लैंड में अंडर-19 टीम के लिए कर रहे हैं. (IANS के इनपुट के साथ)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Himachal Flood News: हिमाचल में बारिश, बाढ़ से हर तरफ हाहाकार, अब तक 74 लोगों की मौत