IND vs ENG: ' उसे तीन साल और...' शुभमन गिल की कप्तानी को लेकर रवि शास्त्री ने की भविष्यवाणी

Ravi Shastri BIg Statement on Shubman Gill captaincy: रवि शास्त्री ने शुभमन गिल की कप्तानी को लेकर भविष्यवाणी की है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Shubman Gill

Ravi Shastri Prediction on Shubman Gill captaincy:  भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने शुभमन गिल (Ravi Shastri on Shubam Gill) की कप्तानी को लेकर बड़ा बयान दिया है. पूर्व भारतीय कोच ने गिल की कप्तानी को लेकर भविष्यवाणी करते हुए कहा है कि उसे तीन साल का समय देकर देखिए फिर फैसला करें. शास्त्री ने विजडन से बात करते हुए गिल की कप्तानी को लेकर अपनी राय  दी है. बता दें कि लीड्स में भारत को हार का सामना करना पड़ा था. टेस्ट कप्तानी को लेकर गिल की आलोचना भी हुई थी. लेकिन शास्त्री को लगता है कि गिल ने अभी शुरुआत की है और उसके पास समय है कि वो खुद को एक बेहतरीन कप्तान साबित कर सके. 

शास्त्री ने गिल को लेकर कहा, "भले ही पहले टेस्ट में हार मिली हो लेकिन मुझे लगता है कि कप्तान के तौर पर गिल में काफी संभावनाएं हैं. उसे तीन साल कप्तानी करने दें. भले ही भारत को इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में हार का सामना करना पड़े."

पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने आगे कहा "गिल के पास टैलेंट हैं. उसके अंदर वो सभी काबिलियत मौजूद हैं जो एक महान खिलाड़ी में होती है. उसके अंदर एक सफल कप्तान बनने की समझदारी है, उसे तीन का समय मिलना चाहिए चाहे सीरीज का नतीजा उसके खिलाफ ही क्यों न हो."

Advertisement

रवि शास्त्री ने आगे कहा, "अगर गिल आगे नहीं बढ़ पाते हैं तो मैं निराश हो जाऊंगा. जब वह बल्लेबाजी करते हैं तो उनके पास शाही होने का अंदाज नजर आता है..  अगर वह अनुभव के साथ सीख सकते हैं और परिस्थितियों के अनुकूल हो सकते हैं, तो मुझे लगता है कि वह एक ऐसा नाम है जिसे मैं भविष्य के महान खिलाड़ी के तौर पर देख सकता हूं."

Advertisement

बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 2 जुलाई से एजबेस्टन में खेला जाएगा. एजबेस्टन में भारतीय टीम एक भी टेस्ट मैच अबतक नहीं जात पाई है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Election 2025: Tejashwi Yadav का Waqf दांव, BJP का नमाजवादी, बिहार में हिंदू-मुस्लिम संग्राम?