Ravi Shastri Picks Top Three Great Indian Batsman of Cricket History: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथे टेस्ट के अंतिम दिन भारत के सामने 340 रन का लक्ष्य था लेकिन यशस्वी जायसवाल (84) को छोड़कर कोई भी अन्य भारतीय बल्लेबाज योगदान नहीं दे पाया, भारत को इस मैच में 184 रन से हार का सामना करना पड़ा. भारत इस तरह से पांच मैचों की सीरीज में 1-2 से पिछड़ गया है. भारत के सीनियर बल्लेबाज रोहित और कोहली को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही पांच टेस्ट मैच की श्रृंखला के दौरान खराब प्रदर्शन के कारण आलोचना का सामना करना पड़ रहा है.
बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया की फ्लॉप बल्लेबाज़ी के बीच रवि शास्त्री ने भारतीय क्रिकेट इतिहास के तीन सबसे महान बल्लेबाज़ का नाम बताया है, शास्त्री ने सबसे पहले सुनील गावस्कर को इस लिस्ट में शुमार किया और इसके बाद सचिन तेंदुलकर और तीसरे नंबर पर विराट कोहली को जगह दिया है.
भारत के तरफ से दो बल्लेबाज़ रोहित शर्मा और विराट कोहली का बल्ला नहीं चला है लेकिन शास्त्री ने रोहित शर्मा को जगह ना देकर भारतीय फैंस को हैरान जरूर किया होगा. रोहित ने पांच पारियों में सिर्फ 6.20 के औसत से 31 रन बनाए हैं और इस दौरान उन्होंने 3, 6, 10, 3 और 9 रन बनाए जो ऑस्ट्रेलियाई धरती पर किसी विदेशी कप्तान का सबसे कम औसत है. पर्थ टेस्ट में शतक के बावजूद कोहली के प्रदर्शन में निरंतरता की कमी है और उन्होंने श्रृंखला में अब तक 5, नाबाद 100, 7, 11, 3, 36 और 5 रन की पारियां खेली हैं.