रवि शास्त्री ने चुनी टॉप 4 टीमें, जो पहुंच सकती है सेमीफाइनल में, 2 बड़ी टीम को किया नजरअंदाज

Ravi Shastri picks his Top 4 Semifinalist: भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने भविष्यवाणी करते हुए अब ऐसी 4 टीमों के नाम लिए हैं जो इस बार के टी-20 वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल (T20 World Cup) में पहुंच सकती है.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
रवि शास्त्री ने चुनी टॉप 4 टीमें, जो पहुंच सकती है सेमीफाइनल

Ravi Shastri picks his Top 4 Semifinalist: भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने भविष्यवाणी करते हुए अब ऐसी 4 टीमों के नाम लिए हैं जो इस बार के टी-20 वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल (T20 World Cup) में पहुंच सकती है. फॉक्स क्रिकेट से बात करते हुए शास्त्री ने अपनी पसंद की 4 टीम का नाम लिया है जो इस बार सेमीफाइनल में पहुंच सकती है. भारतीय पूर्व कोच ने भारत, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान की टीम को चुना है जो टूर्नामेंट की टॉप 4 टीम बन सकती है. वहीं, शास्त्री ने न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीकी जैसे ही बड़ी टीम को टॉप 4 में नहीं चुना है. बता दें कि पिछले टी-20 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड की टीम भी फाइनल में पहुंची थी, जहां ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल में कीवी टीम को हराकर खिताब अपने नाम करने में सफला पाई थी. 

फॉक्स क्रिकेट से बातचीत में पूर्व भारतीय कोच ने कहा, 'यकीनन भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंची थी. लेकिन इस टूर्नामेंट में कुछ भी हो सकता है. कोई भी टीम आपको सरप्राइज कर सकती है, लेकिन मेरे नजर में भारत, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान सेमीफाइनल में जा रही है.'

बता दें कि 2021 के टी-20 वर्ल्ड कप में रवि शास्त्री भारत के कोच थे. यूएई में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप में भारत पहले ही राउंड से बाहर हो गई थी. अब भारतीय टीम इस वर्ल्ड कप में अपना पहला मैच 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के साथ खेलेगी. उम्मीद है कि टीम इंडिया जीत के साथ टूर्नामेंट का आगाज करेगी. पिछले टी-20 वर्ल्ड कप में भारत को अपने पहले ही मैच में पाकिस्तान से 10 विकेट से हार मिली थी, इसके अलावा न्यूजीलैंड से भी भारत हार गया था. 

इस बार भारतीय टीम सुपर 12 राउंड में पाकिस्तान के अलावा साउथ अफ्रीका, बांग्लादेश जैसी टीम के साथ मुकाबला करेगी. इसके अलावा क्वालीफाई राउंड से सुपर 12 में पहुंचने वाली 2 टीम के साथ भी मैच खेलेगी.

T-20 वर्ल्डकप 2022 में भारत के मैच (सुपर 12 राउंड)

23 अक्टूबर Vs पाकिस्तान, दोपहर 1.30 बजे मेलबर्न 
27 अक्टूबर Vs ग्रुप-ए रनरअप, दोपहर 12.30 बजे, सिडनी 
30 अक्टूबर Vs साउथ अफ्रीका, शाम 4.30 बजे, पर्थ 
 2 नवंबर Vs बांग्लादेश, दोपहर 1.30 बजे, एडिलेड 
 6 नवंबर Vsग्रुप-बी विनर, दोपहर 1.30 बजे, मेलबर्न

यह दिग्गज बना ऑस्ट्रेलिया का नया वनडे कप्तान, ऑस्ट्रेलियाई बोर्ड का ऐलान

विश्व क्रिकेट के 'सिकंदर' ने फिर से दुनिया को चौंकाया, T-20 वर्ल्ड कप में मचाया गदर, पहले ही मैच में बना दिया रिकॉर्ड

Advertisement

भारत के फ़ैसले के बाद ताबूत में पाकिस्तान क्रिकेट!

Featured Video Of The Day
Poonam Pandey Controversy: रामलीला में पूनम बनेगी मंदोदरी, जानिए क्यों मचा बवाल? | Syed Suhail