चहल को 15वीं मंजिल से लटकाने वाले क्रिकेटर पर भड़के रवि शास्त्री, बोले- 'आजीवन प्रतिबंध लगा देना चाहिए..'

भारतीय स्पिनर युजवेन्द्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने एक चौंकाने वाला खुलासा करते हुए कहा कि  2013 मुंबई इंडियन्स की टीम में रहते हुए उन्होंने मौत को करीब से देखा था, जब नशे में धुत एक खिलाड़ी ने उन्हें होटल की 15वीं मंजिल की बालकनी से लटका दिया था.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
शास्त्री ने चहल के खुलासे पर दिया ऐसा बयान

IPL 2022: भारतीय स्पिनर युजवेन्द्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने एक चौंकाने वाला खुलासा करते हुए कहा कि  2013 मुंबई इंडियन्स की टीम में रहते हुए उन्होंने मौत को करीब से देखा था, जब नशे में धुत एक खिलाड़ी ने उन्हें होटल की 15वीं मंजिल की बालकनी से लटका दिया था. रविचंद्रन अश्विन (Ashwin) के साथ बातचीत के दौरान बीते समय को याद करते हुए चहल ने पहली बार यह खुलासा किया. इंडियन प्रीमियर लीग की उनकी मौजूदा फ्रेंचाइजी ने उनके इस वीडियो को साझा किया जिसमें करुण नायर भी हैं. चहल ने कहा था, ‘‘ मेरी कहानी कुछ लोगों को पता है, मैंने कभी इसे बताया नहीं, कभी इसे साझा नहीं किया.चहल के इस खुलासे से क्रिकेट पंडितों को हैरान कर दिया था. अब पूर्व कोच रवि शास्त्री ने चहल के खुलासे पर रिएक्ट किया है. शास्त्री ने इस घटना को मजाकिया नहीं बताया है. शास्त्री ने कहा कि यह चिंता करने वाली बात है, यदि कोई खिलाड़ी ऐसा करता है तो उसका दिमाग सही स्थिति में नहीं है. IPL: तेवतिया के कमाल को देखकर हैरान रह गए हार्दिक पंड्या, टीम के जीतने पर यकीन नहीं कर पा रहे- Video

यहां क्लिक कर खेलों की सभी Latest Update के लिए अभी NDTV SPORTS Hindi को सब्सक्राइब करें

शास्त्री ने ईएसपीएनक्रिकइंफो के 'टी20 टाइम आउट प्रोग्राम में बात करते हुए शास्त्री ने इस घटना पर अपनी राय दी है. उन्होंने कहा है कि, यह कोई  मजाक की बात नहीं है, मुझे नहीं पता कि इसमें शामिल व्यक्ति कौन है, वह होश में नहीं था. अगर ऐसा है तो यह बहुत बड़ी चिंता की बात है. किसी की जान जोखिम में है, कुछ लोग सोच सकते हैं कि यह मजाकिया है लेकिन मेरे लिए यह बिल्कुल भी मजाकिया नहीं है. यह दिखाता है कि जो व्यक्ति ऐसा करने की कोशिश कर रहा है वह ऐसी स्थिति में है जो सही नहीं है.  जब आप ऐसी स्थिति में होते हैं तो कुछ ऐसा करने की कोशिश करते हैं, गलतियों की संभावना और भी अधिक होती है. यह बिल्कुल भी स्वीकार्य नहीं है.राशिद खान के झांसे में फंस गए शाहरुख, आउट होने पर भी क्रीज छोड़ने को नहीं थे तैयार- Video

शास्त्री ने अपने बयान में आगे यह भी लिखा है कि यह भी जरूरी है कि खिलाड़ी ऐसी घटनाओं पर रिपोर्ट करें जिससे इसपर एक्शन तत्काल ही लिया जा सके. जिस तरह से आप  भ्रष्टाचार निरोधक इकाई के पास जाकर फिक्सिंग को लेकर बात करते हैं. यह आपका काम है कि आप अधिकारियों से संपर्क करके उन्हें बताएं,

Advertisement
Featured Video Of The Day
Disabled Childrens के लिए Madhya Pradesh के सरकारी स्कूलों का नया प्रयोग, जानिए क्यों है खास?