IND vs ENG: "हमने एक-दूसरे से कहा...", आखिरी ओवर में मैदान पर कैसा था मंजर, रवि बिश्नोई ने खुद बयां कर दिया तिलक के साथ हाल-ए-दिल

Ravi Bishnoi on Last Over Win vs ENG in 2nd T20I: तिलक 55 गेंद में चार चौकों और पांच छक्कों की मदद से 72 रन बनाकर नाबाद रहे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Ravi Bishnoi on Last Over Scenario IND vs ENG 2nd T20I

Ravi Bishnoi on IND vs ENG 2nd T20I Last Over: तिलक वर्मा के नाबाद अर्धशतक की मदद से भारत ने इंग्लैंड (IND vs ENG) के तेज गेंदबाजों के सामने टॉप आर्डर की नाकामी से उबरते हुए दूसरे टी20 मैच में शनिवार को दो विकेट से जीत दर्ज करके पांच मैचों की सीरीज में 2 - 0 की बढ़त हासिल कर ली है. तिलक 55 गेंद में चार चौकों और पांच छक्कों की मदद से 72 रन बनाकर नाबाद रहे. उन्होंने इंग्लैंड के गेंदबाजों को सूझबूझ से खेला और चार गेंद बाकी रहते भारत को आठ विकेट पर 166 रन तक पहुंचाया. उन्हें दूसरे छोर से हालांकि खास सहयोग नहीं मिला और इंग्लैंड के गेंदबाज नियमित अंतराल पर विकेट लेते रहे. तिलक ने तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को चार छक्के लगाये और चौथे छक्के से अपना अर्धशतक भी पूरा किया. आर्चर ने चार ओवर में 60 रन दे डाले और एकमात्र विकेट संजू सैमसन का मिला.

रवि बिश्नोई ने बताया आखिरी ओवर का हाल 

बिश्नोई ने अंतिम छोर पर दो चौके लगाए और लक्ष्य का पीछा आसान बनाया, बिश्नोई ने कहा कि वह तिलक वर्मा (Ravi Bishnoi on Tilak Varma Batting) को उतना ही स्ट्राइक देना चाहते थे, जितना वह अच्छी तरह से सेट थे. हमने एक-दूसरे से कहा चलो कोशिश करते हैं, हम इसे हासिल कर लेंगे. वह सेट थे और मैं जल्दबाजी में शॉट नहीं खेलना चाहते थे, क्योंकि हमारे पास कम विकेट थे," बिश्नोई ने मैच के बाद प्रेजेंटेशन में कहा.

Advertisement

बिश्नोई ने कहा कि वह मैच में प्रभाव छोड़ने और यह दिखाने के लिए तैटार थे कि गेंदबाज भी महत्वपूर्ण मौकों पर बल्ले से योगदान दे सकते हैं. "आज ही मैंने इंस्टाग्राम पर एक रील पोस्ट की, जिसमें कहा गया कि बल्लेबाजों को ही क्यों मौज-मस्ती करनी चाहिए. जब ​​स्लिप में आए, तो मुझे पता था कि वह (लियाम लिविंगस्टोन) लेग-स्पिन से मुझे आउट करने की कोशिश करेंगे. लेकिन मैंने स्पिन से उन्हें चौका मारा," बिश्नोई ने कहा, यह वर्मा की "सर्वश्रेष्ठ टी20 पारियों" में से एक थी.

Advertisement

भारत ने इंग्लैंड को 9 विकेट पर 165 रन पर रोकने के लिए शानदार गेंदबाजी की, जिसमें अक्षर पटेल ने कप्तान जोस बटलर और लियाम लिविंगस्टोन के महत्वपूर्ण विकेट लिए. बटलर, इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज फिल साल्ट (4) और बेन डकेट 3 के आउट होने के बाद खतरनाक दिखने लगे थे, अक्षर पटेल द्वारा 45 (30 गेंद) रन बनाकर आउट हो गए. वरुण चक्रवर्ती ने 38 रन देकर 2 विकेट निकाला, वाशिंगटन सुंदर (1/9) और अभिषेक शर्मा (1/12) ने भी शानदार गेंदबाजी की. इंग्लैंड के अंतिम क्रम के बल्लेबाज ब्रायडन कार्स ने 17 गेंदों पर 31 रनों की तेज पारी खेलकर टीम के स्कोर को बढ़ाया और भारत के सामने जीत के लिए 165 रनों का लक्ष्य रखा. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Milkipur By Elections जीतेगी BJP, Lok Sabha चुनाव में विपक्ष को विदेश से मिली थी Funding- CM Yogi