IND vs ZIM: सुपरमैन अवतार में रवि बिश्नोई ने लपका हैरतअंगेज कैच, देखकर भी नहीं होगा यकीन, वीडियो हुआ वायरल

Ravi Bishnoi Viral Catch Video: भारतीय क्रिकेट टीम के स्पिनर रवि बिश्नोई ने बुधवार को जिम्बाब्वे के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले के दौरान एक शानदार कैच लपका.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Ravi Bishnoi Viral Catch vs IND vs ZIM 3rd T20

Ravi Bishnoi Viral Catch vs ZIM: भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने बुधवार को यहां तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय में जिम्बाब्वे को 23 रन से हराकर पांच मैच की श्रृंखला में 2-1 से बढ़त बनाने के बाद टीम के शानदार प्रयास की सराहना की. भारतीय सलामी बल्लेबाज गिल के 66 रन की बदौलत भारत ने चार विकेट पर 182 रन बनाये जिसके बाद टीम के गेंदबाजों ने मेजबान टीम को छह विकेट पर 159 रन पर रोक दिया. भारतीय क्रिकेट टीम के स्पिनर रवि बिश्नोई ने बुधवार को जिम्बाब्वे के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले के दौरान एक शानदार कैच लपका, जिससे प्रशंसक और विशेषज्ञ दोनों ही हैरान रह गए. जिम्बाब्वे की पारी के तीसरे ओवर के दौरान, ब्रायन बेनेट ने आवेश खान की एक वाइड गेंद का पीछा किया और उसे बैकवर्ड पॉइंट की ओर जोरदार तरीके से मारा.

हालांकि, बिश्नोई (Ravi Bishnoi Viral Catch) पूरी तरह से सही स्थिति में थे और उन्होंने हवा में छलांग लगाई और गेंद को दोनों हाथों से पकड़कर सनसनीखेज तरीके से आउट किया. बिश्नोई के साथी खिलाड़ी जश्न मनाने के लिए उनके पास पहुंचे, जबकि बेनेट कैच देखकर पूरी तरह से हैरान रह गए. आउट होने का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

Advertisement

शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल और रुतुराज गायकवाड़ की स्ट्रोक-भरी पारियों ने भारत को जिम्बाब्वे के खिलाफ चार विकेट पर 182 रन तक पहुंचाया. नई पिच पर बल्लेबाजी करने का फैसला करते हुए गिल की अगुवाई वाली भारत ने कुछ दिलचस्प चयन किए. उन्होंने विश्व कप विजेता जायसवाल (27 गेंदों पर 36 रन), संजू सैमसन (7 गेंदों पर नाबाद 12 रन) और शिवम दुबे को अंतिम एकादश में शामिल किया और मध्यक्रम में रियान पराग जैसे खिलाड़ियों को बाहर रखा.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Elections: AAP और उसके नेताओं पर 5 Case दर्ज | Schools Bomb Threat पर भी BJP vs AAP
Topics mentioned in this article