Ravi Bishnoi: इतिहास के पन्नों में अमर हुए रवि बिश्नोई, बुमराह-अर्शदीप जैसे दिग्गजों का रिकॉर्ड तोड़ यह कारनामा करने वाले बने पहले गेंदबाज

Ravi Bishnoi Created History: रवि बिश्नोई ने इतिहास रच दिया है. वह भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे कम उम्र में 50 विकेट चटकाने वाले गेंदबाज बन गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Ravi Bishnoi

Ravi Bishnoi Created History: टीम इंडिया के युवा स्पिनर रवि बिश्नोई ने इतिहास रच दिया है. वह भारतीय टीम की तरफ से टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सब कम उम्र में 50 विकेट चटकाने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं. उनसे पहले यह खास उपलब्धि अर्शदीप सिंह के नाम दर्ज थी. जिन्होंने 24 साल और 196 दिन की उम्र में इस खास आंकड़े को छुआ था. वहीं अपने पिछले मुकाबले में बिश्नोई ने 2 विकेट चटकाते ही इस बड़े रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया है. युवा गेंदबाज ने इस बड़ी उपलब्धि को 24 साल और 37 दिन में हासिल किया है.

भारत के लिए सबसे कम उम्र में 50 T20I विकेट लेने वाले गेंदबाज 

24 साल और 37 दिन - रवि बिश्नोई
24 साल और 196 दिन - अर्शदीप सिंह
25 साल और 80 दिन - जसप्रीत बुमराह 
28 साल और 237 दिन - कुलदीप यादव
28 साल और 295 दिन - हार्दिक पंड्या

हैदराबाद में छा गए रवि बिश्नोई

तीसरे टी20 मुकाबले में जहां बांग्लादेशी गेंदबाजों ने जमकर रन लुटाए. वहीं रवि बिश्नोई ने कंजूसी के साथ रन खर्च करते हुए 3 सफलता हासिल की. युवा स्पिनर ने अपने पिछले मुकाबले में ब्लू टीम के लिए कुल 4 ओवरों की गेंदबाजी की. इस बीच 7.50 की इकोनॉमी से 30 रन खर्च करते हुए 3 विकेट चटकाए. उनके शिकार विपक्षी टीम के कप्तान नजमुल हुसैन शान्तो के अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज लिटन दास और रिशद हुसैन बने.

Advertisement

रवि बिश्नोई का टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट करियर 

बात करें रवि बिश्नोई के टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने भारतीय टीम के लिए खबर लिखे जाने तक कुल 33 मुकाबले खेले हैं. इस बीच उनको 33 पारियों में 18.43 की औसत से 51 सफलता हाथ लगी है. यहां उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 13 रन खर्च कर 4 विकेट है.

Advertisement

यह भी पढ़ें- ''मैंने इस तरह की पारी आज तक...'', टीम इंडिया का विस्फोट देख हैरान परेशान हुए शोएब अख्तर और वसीम अकरम

Advertisement
Featured Video Of The Day
Gadgets 360 With Technical Guruji: 2024 में Macbook M1 लेना सही है? | Ask TG
Topics mentioned in this article