अश्विन के परिवार के 10 लोग हुए कोरोना पॉजिटिव, वाइफ प्रीति बोलीं- 'यह आपको अकेला कर देती है..'

भारतीय आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ashwin) की पत्नी प्रीति नारायणन ने शुक्रवार को कहा कि उनके परिवार के दस सदस्य पिछले सप्ताह कोरोना पॉजिटिव (COVID-19) पाये गए. दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के स्पिनर अश्विन ने कोरोना से जूझ रहे परिवार की सहायता के लिये रविवार को आईपीएल बीच में ही छोड़ने का फैसला किया था

Advertisement
Read Time: 14 mins

भारतीय आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ashwin) की पत्नी प्रीति नारायणन ( Prithi Ashwin) ने शुक्रवार को कहा कि उनके परिवार के दस सदस्य पिछले सप्ताह कोरोना पॉजिटिव (COVID-19) पाये गए. दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के स्पिनर अश्विन ने कोरोना से जूझ रहे परिवार की सहायता के लिये रविवार को आईपीएल बीच में ही छोड़ने का फैसला किया था. प्रीति ने सिलसिलेवार ट्वीट में बताया कि उनका परिवार किन हालात से गुजरा है.  उन्होंने कहा ,‘‘ एक ही सप्ताह में परिवार के छह बड़े और चार बच्चे पॉजिटिव हो गए. अलग अलग अस्पतालों में सभी भर्ती थे,  पूरे सप्ताह यह बुरा सपना जारी रहा, तीन में से एक अभिभावक घर लौट आये हैं. उन्होंने कहा ,‘‘ टीका लगवा लीजिये. अपनी और अपने परिवार की इस महामारी से सुरक्षा कीजिये.

प्रीति ने अपने ट्वीट में आगे लिखा ,‘‘मानसिक रूप से स्वस्थ होने की बजाय शारीरिक रूप से स्वस्थ होना आसान है. पांचवें से आठवां दिन सबसे खराब समय था, हर कोई मदद की पेशकश कर रहा था लेकिन कोई आपके पास नहीं था. यह बीमारी आपको बिल्कुल अकेला कर देती है'

Advertisement

बता दें कि अश्विन ने ट्वीट कर सोशल मीडिया पर आईपीएल से बाहर होने की बात कही थी. अपपने ट्वीट में अश्विन ने लिखा था. 'मै  आईपीएल के सीजन से ब्रेक ले रहा हूं, मेरा परिवार कोविड-19 (COVID-19) के खिलाफ लड़ रहा है और मैं इस मुश्किल वक्त में उन्हें सपॉर्ट करना चाहता हूं. अगर सब सही रहा तो मैं IPL में लौटने की उम्मीद करता हूं.'

Advertisement

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Old Age Schools: बुजुर्गों को पढ़ा रहे बच्चे...Jharkhand के Tribal Region में बदलाव की हवा