पाक पूर्व कप्तान ने कहा- हाल में जो हुआ उससे ब्रांड के रूप में भारतीय क्रिकेट पर असर नहीं पड़ेगा

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ का मानना है कि भारतीय क्रिकेट में कप्तान बदलने का असर उसके ब्रांड पर नहीं पड़ेगा.

विज्ञापन
Read Time: 21 mins
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • पाक पूर्व कप्तान ने भारतीय टीम के लिए दिया बड़ा बयान
  • कहा- बीसीसीआई ने कोहली को वनडे कप्तान के रूप में हटाकर गलती की
  • कहा- टीम का माहौल बदलता है तो खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर असर पड़ता है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
इस्लामाबाद:

पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ (Rashid Latif) का मानना है कि भारतीय क्रिकेट में कप्तान बदलने का असर उसके ब्रांड पर नहीं पड़ेगा क्योंकि इस बदलाव से निपटने के लिए उसके पास पर्याप्त प्रतिभा के अलावा वित्तीय रूप से मजबूत पक्ष मौजूद है. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (India National Cricket Team) ने हाल में विराट कोहली को एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय टीम के कप्तान के रूप में हटा दिया और बाद में इस स्टार बल्लेबाज ने टेस्ट टीम की कप्तानी भी छोड़ दी. वह पहले ही टी20 टीम की कप्तानी छोड़ चुके हैं. हाल के समय में जो विवाद हुए उन्होंने भारतीय क्रिकेट की खराब तस्वीर पेश की. हालांकि लतीफ ने कहा कि इसमें से किसी भी चीज का भारतीय क्रिकेट पर असर नहीं पड़ना चाहिए. 

लतीफ ने ‘क्रिकेट बाज' यूट्यूब चैनल से कहा, ‘‘आईपीएल में उनका मजबूत आधार है और अब भारतीय क्रिकेट वित्तीय रूप से काफी मजबूती से स्थापित हो चुका है इसलिए मुझे नहीं लगता कि हाल में जो हुआ उसका ब्रांड के रूप में भारतीय क्रिकेट पर कोई असर पड़ना चाहिए.'' उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि अब काफी कुछ इस पर निर्भर करेगा कि रोहित शर्मा टीम को कैसे चलाते हैं लेकिन उनका टीम की अगुआई करने का अपना तरीका है और आईपीएल में मुंबई इंडियन्स के साथ उन्होंने पहले ही काफी कुछ हासिल किया है.''

BPL में ब्रावो के डांस का तड़का, विकेट चटकाने के बाद 'पुष्पा वॉक' से मचाया गदर, देखें Video

पाकिस्तान के इस पूर्व कप्तान ने कहा, ‘‘यह देखना होगा कि वह टेस्ट में कप्तानी को लेकर कितने प्रेरित होंगे. कोहली अपनी कप्तानी और टीम में ऊर्जा लेकर आते हैं.'' लतीफ को हालांकि लगता है कि बीसीसीआई ने कोहली को एकदिवसीय टीम के कप्तान के रूप में हटाकर गलती की. उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि यह चीजों से गलत तरीके से निपटने का मामला है और अब पुरानी चीजों पर लौटने का भी कोई मतलब नहीं. इन चीजों से गुजरने के कारण अपने निजी अनुभव से मुझे लगता है कि ऐसी स्थिति में जब लंबे समय से कप्तानी कर रहा खिलाड़ी हटने का फैसला करता है या उसे हटाया जाता है तो यह कभी संभव नहीं है कि उसकी बोर्ड के शीर्ष अधिकारियों के साथ चर्चा नहीं हुई हो.''

Advertisement

इस पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज ने कहा, ‘‘जब मैंने 2004 में कप्तानी छोड़ी थी तो बोर्ड अध्यक्ष के साथ बातचीत के बाद ही ऐसा किया था. यही कारण है कि मैं कह रहा हूं कि बीसीसीआई ने इस मुद्दे से निपटने के तरीके में गलती की. यह भारतीय क्रिकेट के लिए अच्छा नहीं है.'' लतीफ ने कहा कि इतने वर्षों तक नेतृत्वकर्ता के रूप में मौजूदा कप्तान को हटाना कभी आसान नहीं होता. 

Advertisement

IPL: कैप्टन राहुल को भाए ये तीन अफ्रीकी खिलाड़ी, लखनऊ की टीम में मिलेगा मौका!

लतीफ ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका में भारत की हार टीम में अनिश्चित माहौल का नतीजा है. टीम ने टेस्ट और एकदिवसीय दोनों श्रृंखलाएं गंवाई. उन्होंने कहा, ‘‘मैं यह नहीं कह रहा कि कोई जानबूझकर प्रदर्शन नहीं करना चाहता, प्रत्येक पेशेवर खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करना चाहता है लेकिन अगर टीम का माहौल बदलता है तो इससे खिलाड़ियों पर कई तरह से असर पड़ता है.''

Advertisement

किंग कोहली बंदूक वाले फायर में खोए रहे और BCCI तीली वाली आग सुलगाता रहा!

. ​

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Assam News: पहले पति को मारा फिर 5 फुट गढ्ढे में दफनाया, देखिए असम की कातिल पत्नी की कहानी
Topics mentioned in this article