'पिछले दो साल से हमने जो किया...,', चैंपियंस ट्रॉफी से पहले अफगानिस्तान टीम के कप्तान राशिद खान का बड़ा बयान

Rashid Khan: चैंपियंस ट्रॉफी में राशिद खान अफगानिस्तान की कप्तानी करने वाले हैं. इस समय राशिद SA20 2024-25 सीजन में MI केप टाउन के कप्तान के तौर पर खेल रहे हैं

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Rashid Khan

Rashid Khan: एसए 20 के तीसरे सत्र में एमआई केपटाउन के बेहतरीन प्रदर्शन के बाद आत्मविश्वास से ओतप्रोत कप्तान राशिद खान (Rashid Khan) ने कहा कि वह उसी तरह से कप्तानी करना चाहते थे जैसी पिछले साल टी20 विश्व कप में अफगानिस्तान की थी. पिछले दो सत्र में खराब प्रदर्शन और प्लेआफ में जगह नहीं बना पाने के बाद एमआई केपटाउन एसए20 के तीसरे सत्र में नौ मैचों में छह जीत दर्ज करके तीस अंक के साथ शीर्ष पर है . राशिद की कप्तानी में पिछले साल टी20 विश्व कप में अफगानिस्तान की टीम ने सभी को चौंकाते हुए सुपर आठ चरण में आस्ट्रेलिया को हराया और फिर अंतिम चार में पहुंची थी. राशिद ने पार्ल रॉयल्स के खिलाफ पहले क्वालीफायर की पूर्व संध्या पर मीडिया से कहा ,‘‘ मैं एमआई केपटाउन की कप्तानी उसी तरह से करना चाहता था जैसे विश्व कप में अफगानिस्तान के लिये की थी. कोच रॉबी पीटरसन ने भी मुझसे यही कहा,  इस साल मैं खिलाड़ियों को बेहतर समझता था और उनके साथ काफी समय बिताया था जिससे मुझे पता था कि किस गेंदबाज का इस्तेमाल कब करना है .''

 उन्होंने कहा ,‘‘ सबसे अहम बात खिलाड़ियों से स्पष्ट संवाद रखना था. उन्हें पता होना चाहिये कि कप्तान के दिमाग में क्या चल रहा है और मुझे पता होना चाहिये कि वे क्या सोच रहे हैं . पहले साल में इससे बेहतर कर सकता था लेकिन हम सब लगातार सीखते हैं . इस अनुभवी लेग स्पिनर ने कहा कि इस बार हर खिलाड़ी जिम्मेदारी लेकर खेला है जिससे उनका काम आसान हो गया.

उन्होंने कहा ,‘‘पिछले दो साल हमने अच्छी क्रिकेट खेली लेकिन फिनिशिंग नहीं कर सके.  इस बार हमने टीम प्रयास से अच्छा किया और जिसे भी मौका मिला, उसने योगदान दिया है. चाहे वह बल्लेबाज हो, गेंदबाज या फील्डर. सबसे अहम बात है कि हम खेल का मजा ले रहे हैं और नतीजों की परवाह नहीं कर रहे . उन्होंने कहा कि टीम में नेतृत्व दल होने से उन्हें काफी मदद मिल रही है.

राशिद ने कहा ,‘‘ टीम में एक अच्छा नेतृत्व दल होना जरूरी है.  खासकर मेरे जैसे विदेशी खिलाड़ी के लिये यहां आकर कप्तानी करना आसान नहीं था लेकिन बाकी सीनियर खिलाड़ियों ने मेरी काफी मदद की.  सभी ने मिलकर जिम्मेदारी ली है. उन्होंने कहा ,‘‘ इसलिये मुझे यह नहीं सोचना पड़ता कि मैं अकेले फैसले ले रहा हूं. मैं दूसरों की भी सुनता हूं जो काफी अनुभवी हैं. ये खिलाड़ी इन हालात में काफी खेल चुके हैं और यहीं बड़े हुए हैं, उन्हें हालात की अच्छी समझ है और मुझे उनसे काफी मदद मिलती है.''

Advertisement

चैंपियंस ट्रॉफी में अफगानिस्तन की टीम कर सकती हैं कमाल
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से होगी. टूर्नामेंट के लिए अफगानिस्तान एक ऐसी टीम है जो किसी भी टीम को हराकर बड़ा उलटफेर कर सकती है. इसका उदाहरण क्रिकेट जगत ने 2023 वनडे वर्ल्ड कप और टी-20 वर्ल्ड कप में देख लिया है. ऐसे में इस बार भी चैंपियंस ट्रॉफी में अफगानिस्तान की टीम  छुपा रुस्तम टीम साबित हो सकती है. 

Advertisement

राशिद खान करेंगे कप्तानी
चैंपियंस ट्रॉफी में राशिद खान अफगानिस्तान की कप्तानी करने वाले हैं. इस समय राशिद SA20 2024-25 सीजन में MI केप टाउन के कप्तान के तौर पर खेल रहे हैं और अपनी गेंदबाजी से जलवा बिखेरने में सफल रहे हैं. राशिद ने  9 मैचों में 9 विकेट लिए. वननडे फॉर्मेट में उनका कुल रिकॉर्ड शानदार है, उन्होंने 111 मैचों में 198 विकेट लिए हैं, जिसमें 5 बार पांच विकेट लेने का कारनामा भी शामिल है.

Advertisement

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अफगानिस्तान की टीम (Afghanistan squad for Champions Trophy)

हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), इब्राहिम जादरान, इकराम अली खिल (विकेटकीपर), रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), सेदिकुल्लाह अटल, रहमत शाह, अजमतुल्लाह उमरजई, गुलबदीन नैब, मोहम्मद नबी, राशिद खान, फरीद अहमद, फजलहक फारूकी, एएम ग़ज़नफ़र, नवीद जादरान, नूर अहमद

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: LoC पर जंग की दस्तक! अचानक क्यों शुरू हुई घरों में Secret Bunkers की सफाई?
Topics mentioned in this article