आ गया रणजी ट्रॉफी का पूरा शेड्यूल, देखिए कौन सी टीम किस ग्रुप में है शामिल

इस बार रणजी ट्रॉफी दो चरणों में खेली जाएगी. अब यह पुष्टि हो गई है कि प्री-इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) चरण 10 फरवरी से 15 मार्च तक चलेगा.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
"हम अब पूरी ताकत के साथ अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट दोनों को फिर से शुरू करने के लिए तैयार हैं"
नई दिल्ली:

आखिरकार देश के सबसे बड़े घरेलू फर्स्ट क्लास टूर्नामेंट (Ranji Trophy) के लिए बीसीसीआई (BCCI) ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. इस बार रणजी ट्रॉफी दो चरणों में खेली जाएगी. अब यह पुष्टि हो गई है कि प्री-इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) चरण 10 फरवरी से 15 मार्च तक चलेगा. बीसीसीआई सचिव जय शाह द्वारा सभी राज्य-संबद्ध को भेजे गए एक पत्र में इस सत्र में रणजी ट्रॉफी कैसे आयोजित की जाएगी इस पर साफ-साफ बताया है,  जबकि आईपीएल के बाद दूसरा चरण  30 मई से 26 जून तक चलेगा. 

यह पढ़ें- जस्टिन लैंगर को ऑस्ट्रेलिया का कोच बनाए रखने को लेकर मतभेद जारी, अब आया इयान हीली का बड़ा बयान

इस सीजन में रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में 62 दिनों में 64 मैच खेले जाएंगे. जय शाह ने अपने पत्र में लिखा "मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि हम अब पूरी ताकत के साथ अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट दोनों को फिर से शुरू करने के लिए तैयार हैं. आने वाले महीने क्रिकेट एक्शन से भरपूर होने जा रहे हैं. अभी तक हमने महामारी की पकड़ ढीली होने और समय का धैर्यपूर्वक इंतजार किया है, और अब समय आ गया है कि हमारे क्रिकेटर एक बार फिर से अपने प्रदर्शन के लिए तैयार हो जाएं.  

Advertisement

यह भी पढ़ें- कैप्टन कमिंस ने कोच जस्टिन लैंगर के लिए कही बड़ी बात

उन्होंने कहा, "हमने किसी भी क्रॉस-ट्रांसमिशन जोखिम को कम करने के लिए रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy)को देश भर में 9 अलग-अलग स्थानों पर करने का फैसला किया है, जबकि यह सुनिश्चित किया जाता है कि बायो-सिक्योर बबल का अधिक बोझ न हो."  आठ एलीट ग्रुप और एक प्लेट ग्रुप बनाया गया है.  एलीट ग्रुप में चार टीमें होंगी और प्लेट ग्रुप में छह टीमें होंगी. प्रत्येक एलीट ग्रुप की एक टीम क्वार्टर फाइनल चरण के लिए क्वालीफाई करेगी. आठ क्वालीफाई करने वाली टीमों में सबसे कम रैंकिंग वाली टीम को प्लेट ग्रुप की शीर्ष टीम के साथ प्री-क्वार्टर फाइनल खेलना होगा. 

Advertisement

शाह के पत्र से स्पष्ट हो गया है कि यह सबसे छोटे प्रथम श्रेणी सत्र में से एक होगा जिसमें अधिकांश टीम को सिर्फ तीन मैच खेलने को मिलेंगे। इसका मतलब हुआ कि ग्रुप लीग चरण से बाहर होने वाली टीम को बढ़ी हुई मैच फीस का अधिक फायदा नहीं मिलेगा, चार-चार टीम के आठ एलीट ग्रुप बनाए जाएंगे जबकि बाकी बची छह टीम को प्लेट डिविजन में जगह मिलेगी, टूर्नामेंट के दौरान 62 दिन में 64 मुकाबले खेले जाएंगे। पहले चरण में 57 मैच होंगे। दूसरे चरण में सात नॉकआउट मैच होंगे जिसमें चार क्वार्टर फाइनल, दो सेमीफाइनल और फाइनल होगा.

Advertisement

एलीट ग्रुप के मैच राजकोट, कटक, चेन्नई, अहमदाबाद, त्रिवेंद्रम, दिल्ली, हरियाणा और गुवाहाटी में खेले जाएंगे. प्लेट लीग मैच कोलकाता में होंगे.

Advertisement

ग्रुप इस प्रकार हैं:

एलीट ग्रुप ए: गुजरात, मध्य प्रदेश, केरल और मेघालय 

एलीट ग्रुप बी: बंगाल, बड़ौदा, हैदराबाद, चंडीगढ़ 

एलीट ग्रुप सी: कर्नाटक, रेलवे, जम्मू और कश्मीर, पांडिचेरी 

एलीट ग्रुप डी: सौराष्ट्र, मुंबई, ओडिशा, गोवा 

ग्रुप ई आंध्र प्रदेश, राजस्थान, सर्विसेज और उत्तराखंड

ग्रुप एफ पंजाब, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा और त्रिपुरा 

ग्रुप जी विदर्भ, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और असम

ग्रुप एच दिल्ली, तमिलनाडु , झारखंड और छत्तीसगढ़

प्लेट ग्रुप - बिहार, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश 

क्या सचमुच काम बिगाड़ रहे हैं कोच?

Featured Video Of The Day
Maharashtra में चुनाव प्रचार खत्म, किसके वादों पर जनता जताएगी भरोसा, MVA या महायुति?
Topics mentioned in this article