Ajinkya Rahane recalled from the pavilion controversy: रणजी ट्रॉफी में शुक्रवार को मुंबई और जम्मू कश्मीर के बीच मुकाबले में जबरदस्त ड्रामा देखने को मिला. मुंबई के एमसीए बीकेसी ग्राउंड पर हो रहे मुकाबले में कुछ ऐसा हुआ, जिसकी फैंस ने कल्पना भी नहीं की होगी, क्योंकि अंजिक्य रहाणे, जिन्हें अंपायर ने आउट दिया और वो पवेलियन भी लौट गए थे, लेकिन उन्हें बल्लेबाजी के लिए वापस बुलाया गया. कुछ देर को किसी से भी समझ नहीं आया कि आखिर मैदान पर हो क्या रहा है.
दरअसल, अजिंक्य रहाणे को जम्मू-कश्मीर के विकेटकीपर कन्हैया वधावन द्वारा लेग साइड में कैच आउट घोषित कर दिया गया था. इसके बाद मुंबई के कप्तान पवेलियन पहुंच गए थे और अगले बल्लेबाज शार्दुल ठाकुर बल्लेबाजी को आ रहे थे और ग्राउंड पर पहुंच चुके थे. लेकिन अंपायर एस रवि और नवदीप सिंह सिद्धू ने गेंद को नो-बॉल घोषित किया.
इसके बाद शार्दुल ठाकुर को रुकने के लिए कहा गया और थोड़ी देर बार उन्हें वापस भेज दिया गया, जिसके बाद रहाणे बल्लेबाजी को आए. यह घटना मुंबई की दूसरी पारी के 25वें ओवर में घटी. तेज गेंदबाज उमर नजीर मीर के इस ओवर की पहली ही गेंद पर रहाणे को आउट करार दिया गया था.
शार्दुल ठाकुर को इंतजार करने के लिए बोला गया और उसके बाद उन्हें पवेलियन भेजा गया तो फैंस को लगा कि उन्हें टाइम आउट करार दिया गया है. मैच की कमेंट्री कर रहे कमेंटेटरों ने भी ऐसा कहा. लेकिन जल्द ही रहाणे फिर से मैदान पर आ गए, बल्लेबाजी के लिए, तो स्थिति कुछ साफ हुई.
क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, इस दौरान एक और विचित्र बात यह हुई कि इस तथाकथित नो-बॉल को खेल के आधिकारिक प्रसारक जियोसिनेमा द्वारा लाइव टेलीकास्ट पर कभी नहीं दिखाया गया. जब बीकेसी मैदान पर टेलीविजन प्रोडक्शन टीम से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि उनके पास फुटेज तक पहुंच नहीं है और तीसरे अंपायर के पास है. तीसरे अंपायर-सह-मैच रेफरी नितिन गोयल ने कहा कि भ्रम और देरी संचार की कमी के कारण हुई.
हरियाणा के पूर्व बल्लेबाज गोयल ने कहा,"जब मैंने वॉकी-टॉकी पर अंपायर से बात करने की कोशिश की, तो अंपायर किसी दूसरे चैनल पर थे. इसलिए मैदानी अंपायर से बात करने में कुछ समय लगा. रहाणे खुद स्क्रीन पर दिखाई दिए, जिससे पता चलता है कि उन्होंने अंपायर को प्रतीक्षा करने के लिए कहते हुए नहीं सुना. यह स्पष्ट रूप से नो बॉल थी और इसमें कोई संदेह नहीं था." उन्होंने आगे कहा,"मैं बीसीसीआई को संबंधित फुटेज भेजूंगा."
भले ही मैच रेफरी को इस बात का पूरा भरोसा है कि इस मौके पर सही फैसला लिया गया, लेकिन मैच के दौरान कुछ ऐसे मौके भी आए जब अंपायरिंग के स्तर को देखकर फैंस के साथ साथ खिलाड़ियों को भी गुस्सा आया. ऐसे ही एक मौके पर रहाणे और अय्यर को अंपायर से बहस करते हुए देखा गया. हालांकि, रहाणे इस जीवनदान के मौके को भुना नहीं पाए और दो ओवर बाद ही आउट हो गए.
जम्मू कश्मीर के कप्तान पारस डोगरा ने उमर नजीर की गेंद पर कवर्स में उनका शानदार कैच लपका. इस बार भी अंपायरों ने नो-बॉल की जाँच करने के लिए मैच रोक दिया और आखिरकार रहाणे को आउट करार दिया. रहाणे के रूप में मुंबई को छठा झटका लगा. रहाणे दूसरी पारी में सिर्फ 16 रन बना पाए.
बात अगर मुकाबले की करें तो पहली पारी में 120 पर ऑल-आउट होने वाली मुंबई ने जम्मू कश्मीर की पहली पारी 206 रनों पर समेटी. जम्मू कश्मीर के लिए शुभम खजुरिया ने 53 तो आबिद मुश्ताक ने 44 रन बनाए. वहीं दूसरी पारी में मुंबई ने 101 के स्कोर पर अपना 7वां विकेट गंवा दिया. रोहित शर्मा और जायसवाल एक बार फिर फ्लॉप हुए. रोहित 28 रन बना पाए तो जायसवाल ने 26 रन बनाए, जबकि अय्यर 17 और हार्दिक ने 1 रन बनाए. वहीं शिवम दुबे खाता भी नहीं खोल पाए.
यह भी पढ़ें: IND vs ENG 2nd T20I: इंग्लैंड ने किया प्लेइंग XI का ऐलान, हार के बाद बदली टीम, इस धाकड़ गेंदबाज की हुई वापसी