'अक्ल के साथ थोड़े...', अपने ही खिलाड़ियों को लताड़ने लगे रमीज राजा, वजह बनी यह हरकत

Ramiz Raja Criticized Pakistani Players: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में मिली शिकस्त के बाद रमीज राजा ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों की जमकर क्लास लगाई है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Ramiz Raja

Ramiz Raja Criticized Pakistani Players: मौजूदा समय में पाकिस्तान की टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है. जहां उन्होंने वनडे सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 2-1 से खिताब को अपने नाम किया है. उसके बाद पाकिस्तानी फैंस को ग्रीन टीम से टी20 सीरीज में भी बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद जगनी लगी थी. हालांकि, शुरुआती दो मुकाबलों में वह उन उम्मीदों पर कुछ खास नहीं उतरे हैं. सीरीज का पहला मुकाबला 14 नवंबर को गाबा में खेला गया. जहां बारिश से प्रभावित मैच में उन्हें 29 रन से शिकस्त का सामना करना पड़ा है. उसके बाद दूसरा मुकाबला सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में 16 नवंबर को खेला गया. यहां गेंदबाजों ने खासकर हारिस रऊफ और अब्बास अफरीदी ने दमदार गेंदबाजी की, लेकिन बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन की वजह से पाकिस्तान को 13 रनों से शिकस्त का सामना करना पड़ा. 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पाकिस्तान को मिली शिकस्त से वहां के पूर्व क्रिकेटरकुछ खास खुश नहीं हैं. मैच के बाद उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर बातचीत करते हुए कहा, ''पाकिस्तान की क्रिकेट एक दिन यहां (ऊपर) और एक दिन यहां (निचे). टीम की यही समस्या है. कंसिस्टेंसी कभी आती है फिर रूठ जाती है. वनडे सीरीज में इन्होंने इतना अच्छा खेला और इस सीरीज में... चलो मान लिया पहला मैच लॉटरी था, लेकिन यह मैच (दूसरा मैच) 147 का तो जीतना चाहिए था.''

पूर्व क्रिकेटर ने अपनी बातों को आगे बढ़ाते हुए कहा, ''ये समस्याएं हैं और ये समस्याएं रहेंगी. आप अक्ल के साथ थोड़ी क्रिकेट को खेलें.'' मैच के दौरान नसीम शाह और शाहीन अफरीदी काफी महंगे गेंदबाज साबित हुए थे. इसी बात से रमीज राजा इन दोनों खिलाड़ियों से काफी खफा नजर आए.

Advertisement

पाकिस्तान को रोमांचक मुकाबले में 13 रन से मिली थी शिकस्त 

बात करें दूसरे टी20 मैच के बारे में तो सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम 20 ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर 147 रन बनाने में कामयाब हुई थी. वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए ग्रीन टीम 19.4 ओवरों में 134 रन पर ही ढेर हो गई. इस तरह इस मैच में पाकिस्तान को 13 रन से नजदीकी शिकस्त का सामना करना पड़ा था. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- IND vs AUS: गौतम गंभीर के दिमाग में चल क्या रहा है? यशस्वी जायसवाल की यही खूबी बनी उनकी 'ब्रह्मास्त्र', VIDEO
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Social Media Companies को देना होगा Media Outlets को सही मुआवजा | Ashwini Vaishnaw | Pavan Duggal
Topics mentioned in this article