ऑस्ट्रेलियाई टीम के पाकिस्तान आने से खुश हैं Ramiz Raja, बोले- फैन्स के लिए स्पेशल होगा

Australia Tour of Pakistan 2022: 24 साल के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम पाकिस्तान के दौर पर जाने वाली है. अगले साल ऑस्ट्रेलिया पाकिस्तान जाकर 3 टेस्ट, 3 वनडे और 1 टी-20 मैच खेलेगी

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
ऑस्ट्रेलियाई टीम के पाकिस्तान आने से खुश हैं Ramiz Raja

Australia Tour of Pakistan 2022: 24 साल के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम पाकिस्तान के दौर पर जाने वाली है. अगले साल ऑस्ट्रेलिया पाकिस्तान जाकर 3 टेस्ट, 3 वनडे और 1 टी-20 मैच खेलेगी. ऑस्ट्रेलिया के पाकिस्तान आकर सीरीज खेलने को लेकर किस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष रमीज़ राजा (Ramiz Raja) काफी खुश हैं. रमीज राजा ने कहा कि, ऑस्ट्रेलिया का 24 साल के बाद पाकिस्तान की धरती पर खेलना फैन्स के लिए काफी स्पेशल होगा. मैं ऑस्ट्रेलिया का स्वागत करने के लिए व्याकुल हूं. मुझे ऑस्ट्रेलिया का पाकिस्तान में स्वागत करते हुए खुशी हो रही है कि हम 3 टेस्ट मैचों की सीरीज में शामिल होंगे, बहुत खुश हूं. 

IND vs NZ: T20 WC का सफर खत्म, अब भारत खेलेगा न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज, जानें पूरा शेड्यूल

उन्होंने अपने बयान में आगे कहा कि, ऑस्ट्रेलिया उच्च प्रदर्शन करने वाली टीमों में से एक है और 24 साल के अंतराल के बाद पहली बार हमारे धरती पर आकर खेलेगी जो प्रशंसकों के लिए काफी स्पेशल होगा. इसी तरह, यह ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेटरों के लिए न केवल हमारे प्रतिष्ठित स्थानों पर खेलने का एक शानदार अवसर होगा, बल्कि इस महान देश द्वारा प्रदान किए जाने वाले सम्मान, प्यार और आतिथ्य को महसूस करने और आनंद लेने का भी होगा, कुछ ऐसा जो उनकी पिछली पीढ़ी के अधिकांश क्रिकेटर खेलने से चूक गए थे. 

Advertisement

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सोमवार को ऑस्ट्रेलिया के 1998 के बाद से पाकिस्तान के पहले दौरे के विवरण की घोषणा की, जो मार्च और अप्रैल 2022 में होगा, और इसमें तीन टेस्ट, तीन एकदिवसीय और एक टी-20 मैच खेले जाएंगे.

Advertisement

रोहित शर्मा ने खुलकर की अपनी लव लाइफ और धवन के चुपके से बनाए video पर बात

टेस्ट मैच आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के हिस्से के रूप में खेले जाएंगे, जबकि वनडे मैच आईसीसी पुरुष क्रिकेट वर्ल्ड कप सुपर लीग का हिस्सा होंगे. बता दें कि 50 ओवर वाला वर्ल्ड कप 2023 में भारत में आयोजित होने वाला है.

Advertisement

आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया ने 1998 में किया था पाकिस्तान का दौरा
1998 में ऑस्ट्रेलिया की टीम पाकिस्तान के दौरे पर मार्क टेलर की कप्तानी में आई थी. उस दौरान ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 1-0 से हरा दिया था. जो 1959 के बाद पाकिस्तान की धरती पर ऑस्ट्रेलिया की पहली टेस्ट मैच जीत थी.  

Advertisement

VIDEO:  T20 World Cup: कहां चूका भारत और टीम इंडिया क्या लेगी सबक?

Featured Video Of The Day
Chhattisgarh: Rajnandgaon पुलिस भर्ती रद्द, गड़बड़ी के बाद एक्शन | BREAKING NEWS
Topics mentioned in this article