NZ vs SA: लाहौर में फाइनल न होने वाले सवाल पर BCCI उपाध्यक्ष राजीव शुक्ता ने दिया यह जवाब

BCCI Vice President Shuts Down Pakistan Journalist: BCCI के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला (Rajeev Shukla) बुधवार को यहां गद्दाफी स्टेडियम में न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच आईसीसी पुरुष चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दूसरे सेमीफाइनल में क्रिकेट बोर्ड के प्रतिनिधियों में शामिल थे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
BCCI vice president Rajeev Shukla On CT 2025 Final In Lahore Query

BCCI Vice President Shuts Down Pakistan Journalist: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला (Rajeev Shukla) बुधवार को यहां गद्दाफी स्टेडियम में न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच आईसीसी पुरुष चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दूसरे सेमीफाइनल में क्रिकेट बोर्ड के प्रतिनिधियों में शामिल थे. भारत की पाकिस्तान में भागीदारी को लेकर हाल ही में राजनयिक तनाव को देखते हुए, दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच हाई-प्रोफाइल मैच में शुक्ला की उपस्थिति ने काफी ध्यान आकर्षित किया है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अनुसार, नॉकआउट मुकाबले के लिए पांच अलग-अलग क्रिकेट बोर्डों के कुल पांच प्रतिनिधि उपस्थित थे। शुक्ला के अलावा, अन्य उपस्थित लोगों में रोजर ट्वोस (न्यूजीलैंड क्रिकेट), फारूक अहमद (बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड), फोलेत्सी इसाक मोसेकी और डॉ. मोहम्मद मूसाजी (दोनों क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका) शामिल थे.

पीसीबी ने एक्स पर पोस्ट किया, "पीसीबी चेयरमैन मोहसिन नकवी बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला के साथ गद्दाफी स्टेडियम में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल में शामिल हुए। बांग्लादेश, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका और जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड के अधिकारी भी यह मैच देख रहे हैं." पीसीबी ने पीसीबी चेयरमैन की मौजूदगी में मैच देख रहे गणमान्य व्यक्तियों का एक वीडियो भी पोस्ट किया. 

पाकिस्तान में फाइनल मैच न होने वाले सवाल पर पाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने किया रिएक्ट

वहीं, प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक पाकिस्तानी पत्रकार ने उनसे लाहौर में फाइनल मैच होने को लेकर सवाल किया तो उन्होंने रिएक्ट करते हुए कहा, "इसके लिए ऑस्ट्रेलिया को कल (मंगलवार) जीतना चाहिए था. लेकिन चूंकि वे हार गए, इसलिए फाइनल दुबई में खेला जा रहा है,

Advertisement

एशिया कप के कार्यक्रम के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, "आप जानते हैं कि यह यथास्थिति है, इसलिए यह उसी के अनुसार होगा. मैं एशिया कप के लिए भी यहां आया था. रोजर बिन्नी भी वहां थे और जय शाह भी पूरा सहयोग कर रहे हैं," शुक्ला ने कहा कि जब उनसे पूछा गया कि बीसीसीआई अधिकारी के तौर पर वे पाकिस्तान से क्या लेकर जाएंगे."

Advertisement

शुक्ला का दौरा विशेष रूप से महत्वपूर्ण है क्योंकि बीसीसीआई ने पहले भारतीय सरकार के निर्देशों का हवाला देते हुए चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय पुरुष राष्ट्रीय टीम को पाकिस्तान भेजने से इनकार कर दिया था। इस निर्णय के कारण बीसीसीआई (BCCI) और पीसीबी (PCB) के बीच लंबे समय तक गतिरोध बना रहा और दोनों बोर्ड टूर्नामेंट की मेजबानी व्यवस्था को लेकर व्यापक बातचीत में लगे रहे. विवाद के परिणामस्वरूप अंततः 'फ्यूजन फॉर्मूला' की शुरुआत हुई - पीसीबी द्वारा प्रस्तुत एक समझौता - जिसके अनुसार जब भारत या पाकिस्तान अगले तीन सालों में किसी बहु-राष्ट्र टूर्नामेंट की मेजबानी करेंगे, तो दोनों कट्टर प्रतिद्वंद्वी तटस्थ स्थानों पर अपने मैच खेलेंगे, जो चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मामले में दुबई था.

Advertisement

शुक्ला की लाहौर यात्रा को दोनों पड़ोसी देशों के बीच क्रिकेट संबंधों को आसान बनाने की दिशा में एक संभावित कदम के रूप में देखा जा रहा है। हालांकि यात्रा के दौरान बीसीसीआई और पीसीबी के बीच आगे की चर्चाओं पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन लाहौर में शुक्ला की उपस्थिति बातचीत और भविष्य के सहयोग के लिए खुलेपन का संकेत देती है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Amit Shah ने दिए फिट रहने के tips, खुद आजमाया तो दवाई छूटी | Diet and Fitness | NDTV India