गौतम गंभीर और रोहित शर्मा के बीच चल रहा है विवाद? बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने तोड़ी चुप्पी

BCCI Vice President Rajeev Shukla Gave Big Statement: राजीव शुक्ला ने गौतम गंभीर और रोहित शर्मा के बीच किसी भी तरह के मतभेद से इनकार किया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Gautam Gambhir and Rohit Sharma

BCCI Vice President Rajeev Shukla Gave Big Statement: बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने सोमवार को भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर और कप्तान रोहित शर्मा के बीच किसी भी तरह के मतभेद से इनकार किया है. इसके अलावा उन्होंने मौजूदा समय में अपनी खराब फॉर्म को लेकर जूझ रहे रोहित का उन्होंने समर्थन भी किया है. 

भारत को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1-3 से करारी हार का सामना करना पड़ा था. जहां पूरे सीरीज के दौरान रोहित शर्मा केवल 31 रन बना पाए थे. जिस वजह से उन्हें सिडनी में पांचवें और अंतिम टेस्ट में खुद को बाहर रखना पड़ा था. रोहित के खराब प्रदर्शन के बीच ऐसी अटकलें भी लगाई जा रही थीं कि गंभीर और उनके बीच मतभेद है.

हालांकि, विराट कोहली सहित टीम के अन्य वरिष्ठ खिलाड़ियों के खराब प्रदर्शन को लेकर भी मतभेद की अटकलें लगाई जा रही हैं.शुक्ला ने हार के बाद, टीम की आलोचना पर सवालों के जवाब में कहा, 'यह पूरी तरह से गलत बयान है. चयन समिति के अध्यक्ष (अजीत अगरकर) और कोच के बीच कोई मतभेद नहीं है, कप्तान और कोच के बीच कोई मतभेद नहीं है. यह सब बकवास है, जो मीडिया के एक वर्ग में फैलाया जा रहा है.'

व्यापक रूप से अटकलें लगाई जा रही हैं कि गंभीर ने वरिष्ठ खिलाड़ियों को या तो अच्छा प्रदर्शन करने या बाहर होने के लिए तैयार रहने का अल्टीमेटम दिया था. शुक्ला ने कहा, 'यह भी गलत है कि रोहित ने कप्तानी पर जोर दिया है. वह कप्तान है. फॉर्म में होना या न होना खेल का अभिन्न हिस्सा है. जब उन्होंने (रोहित) देखा कि वह फॉर्म में नहीं है, तो उन्होंने खुद को पांचवें टेस्ट से बाहर कर लिया.'

शुक्ला ने यह भी कहा कि टीम के प्रदर्शन का मूल्यांकन करने के लिए हाल ही में हुई समीक्षा बैठक पूरी हो गयी है. उन्होंने कहा, 'हमने आगे की राह और अच्छा करने के तरीके पर चर्चा की है.'

यह भी पढ़ें- 'इससे अच्छा पतंग ही उड़ा लेता', प्रैक्टिस मैच में भी नहीं चला रोहित शर्मा का बल्ला, अब फैंस ले रहे हैं मौज

Advertisement
Featured Video Of The Day
Nishikant Dubey Controversy: Jay Ram Ramesh ने SC पर बयान को लेकर बीजेपी को दिया करारा जवाब
Topics mentioned in this article