RCB की तरफ से क्यों नहीं खेलना चाहते थे Rajat Patidar? सालों बाद छलका दर्द

Rajat Patidar Big Statement: रजत पाटीदार का कहना है कि नीलामी में नहीं चुने जाने के बाद विकल्प के तौर पर टीम से जुड़ने से वह निराश थे.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Rajat Patidar

Rajat Patidar Big Statement: इंडियन प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की अगुवाई कर रहे रजत पाटीदार 2022 सत्र को लेकर काफी निराश थे जब आश्वासन के बावजूद फ्रेंचाइजी ने खिलाड़ियों की नीलामी में उन्हें नजरअंदाज कर दिया था. टीम में चोटिल खिलाड़ी के विकल्प के तौर पर शामिल हुए पाटीदार ने कहा कि वह तब ‘दुखी' और ‘गुस्से' में थे. पाटीदार ने यह भी स्वीकार किया कि आईपीएल 2025 से पहले विराट कोहली द्वारा कप्तानी सौंपे जाने के कारण वह दबाव महसूस कर रहे थे लेकिन इस दिग्गज खिलाड़ी के समर्थन भरे शब्दों ने उन्हें सहज कर दिया. 

पाटीदार जारी सत्र में आरसीबी के मध्यक्रम के मुख्य खिलाड़ियों में से एक रहे हैं. उन्होंने 11 मैचों में 239 रन बनाए हैं. उनका लक्ष्य टीम को आईपीएल का पहला खिताब दिलाना है. पाटीदार ने ‘आरसीबी पॉडकास्ट' पर कहा, 'मुझे (आईपीएल 2022 के लिए मेगा नीलामी से पहले) एक संदेश मिला था कि आप तैयार रहें... हम आपको चुनेंगे. मुझे थोड़ी उम्मीद थी कि मुझे एक और मौका मिलेगा (आरसीबी के लिए खेलने का). लेकिन मुझे मेगा नीलामी में नजरअंदाज किया गया. मैं इससे थोड़ा दुखी था.'

मध्यप्रदेश के इस 31 साल के बल्लेबाज को हालांकि अपने राज्य के ही एक खिलाड़ी के चोटिल होने के बाद आरसीबी में वापसी करने का मौका मिल गया. पाटीदार हालांकि बेंगलुरु वापस आने के लिए उत्सुक नहीं थे, क्योंकि उन्हें पता था कि बड़े खिलाड़ियों से भरी टीम में खेलने का मौका शायद ही मिले. उन्होंने कहा, 'मैंने (नीलामी में नहीं चुने जाने के बाद) इंदौर में अपने स्थानीय मैचों में खेलना शुरू कर दिया था.  मुझे फिर फोन आया कि ‘हम आपको लवनीथ सिसोदिया की जगह चुन रहे हैं.' सिसोदिया चोटिल होने के कारण उस सत्र में टीम से बाहर हो गये थे.

Advertisement

पाटीदार ने कहा, 'मैं सच कहूं तो किसी खिलाड़ी के विकल्प के रूप में नहीं आना चाहता था क्योंकि मुझे लग रहा था कि मुझे वहां खेलने का मौका नहीं मिलेगा. मुझे हमेशा लगता है कि मैं वहां(डगआउट में) नहीं बैठना चाहता.' कप्तान के तौर पर मध्यप्रदेश को 2024-25 में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचने में अहम भूमिका निभाने वाले पाटीदार ने कहा, 'मैं थोड़े समय के लिए नाराज था लेकिन फिर सामान्य हो गया था.'

Advertisement

पाटीदार ने कहा कि कोहली जैसे महान खिलाड़ी से कप्तानी की जिम्मेदारी मिलने के बाद वह दबाव महसूस कर रहे थे, लेकिन इस स्टार बल्लेबाज की हौसला बढ़ाने वाले शब्दों ने उन्हें आत्मविश्वास से भर दिया. उन्होंने कहा, 'मेरे मन में कई सवाल थे, जैसे की टीम में कई बड़े खिलाड़ी हैं. कोहली का रूतबा बहुत बड़ा है, मैं उन्हें कुछ करने के लिए कैसे कह सकता हूं? मुझे हालांकि इस मामले में उनका पूरा समर्थन मिला था.'

Advertisement

उन्होंने कहा कि आरसीबी की कमान मिलना उनके लिए सबसे यादगार दिनों में से एक है और जब कोहली ने उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी तो वह काफी भावुक हो गये थे. उन्होंने कहा, 'मैंने कोहली को लंबे समय तक टेलीविजन पर खेलते हुए देखा है. फिर आईपीएल और भारतीय टीम में उनके साथ खेलने का मौका मिला और उनसे कप्तानी की जिम्मेदारी मिलने पर मैं थोड़ा चिंतित और भावुक हो गया था.' उन्होंने बताया, 'कोहली ने मुझ से कहा कि मैं इसका हकदार हूं और मैंने इसे अर्जित किया है. इससे मेरा हौसला काफी बढ़ा.'

Advertisement

यह भी पढ़ें- VIDEO: ये माइकल फेल्प्स नहीं टिम डेविड हैं, चिन्नास्वामी स्टेडियम में करामाती स्लाइड से सबको बना दिया दीवाना

Featured Video Of The Day
Operation Sindoor: भारत का प्रहार, 7 Indian MP की टीम करेगी Pakistan के आतंकी चेहरे को करेगी बेनकाब
Topics mentioned in this article