Rajat Patidar Praises Virat Kohli After Win Against KKR: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का उद्घाटन मुकाबला 22 मार्च को कोलकाता नाईट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच कोलकाता में खेला गया. जहां आरसीबी की टीम अपने गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के बाद बल्लेबाजों की आतिशी बल्लेबाजी के बदौलत 22 गेंद शेष रहते सात विकेट से बड़ी जीत हासिल करने में कामयाब रही. केकेआर के खिलाफ उम्दा गेंदबाजी के लिए जरुर क्रुणाल पंड्या को 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया. मगर लक्ष्य का पीछा करते हुए विराट कोहली ने जिस अंदाज में बल्लेबाजी की. उसे भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है. पारी का आगाज करते हुए उन्होंने कुल 36 गेंदों का सामना किया. इस बीच 163.88 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 59 रन बनाने में कामयाब रहे. इस दौरान उनके बल्ले से चार चौके और तीन बेहतरीन छक्के निकले.
कैप्टन रजत पाटीदार ने विराट कोहली को सराहा
केकेआर के खिलाफ मिली जीत के बाद गदगद आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार ने पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान विराट कोहली की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा, 'यह वाकई शानदार है जब आपके पास उनके (विराट कोहली) जैसा खिलाड़ी हो. यह मेरे लिए खेल के महान खिलाड़ियों में से एक से सीखने का सबसे शानदार अवसर है.'
आरसीबी को मिली जीत
बात करें मैच के परिणाम के बारे में तो कोलकाता में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर की टीम 20 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 174 रन बनाने में कामयाब हुई थी. टीम के लिए तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए कैप्टन अजिंक्य रहाणे (56) सर्वोच्च स्कोरर रहे. उनके अलावा पारी का आगाज करते हुए ऑलराउंडर खिलाड़ी सुनील नरेन ने 26 गेंदों में 44 रनों का योगदान दिया.
विपक्षी टीम की तरफ से मिले 175 रनों के लक्ष्य को आरसीबी की टीम ने 16.2 ओवरों में तीन विकेट के नुकसान पर आसानी से प्राप्त कर लिया. मैच के दौरान पारी का आगाज करते हुए फिल साल्ट (56) और विराट कोहली (नाबाद 59) ने अर्धशतक जमाया. इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा कैप्टन पाटीदार ने 16 गेंदों में 34, जबकि लियाम लिविंगस्टोन ने पांच गेंदों में नाबाद 15 रनों का योगदान दिया.
यह भी पढ़ें- KKR vs RCB: विराट कोहली ने बना दिया मेगा रिकॉर्ड, आईपीएल के 17 साल के इतिहास में पहले बल्लेबाज बने