विराट के इस हुनर का फैन हो गया RCB का स्टार, कोहली इसी अदा से लूटते हैं महफिल

Rajat Patidar praised Virat Kohli: आरसीबी का युवा स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के इस हुनर का फैन हो गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Virat Kohli

Rajat Patidar praised Virat Kohli: आरसीबी ने सीएसके को हराकर आईपीएल 2024 प्लेऑफ में अंतिम स्थान हासिल किया. टीम की इस बड़ी जीत के बाद दाएं हाथ के बल्लेबाज रजत पाटीदार ने विराट कोहली की टीम स्पिरिट की सराहना की है. विराट कोहली ने एक बार फिर बल्लेबाजी विभाग की जिम्मेदारी अपने कंधों पर ली और 47 रनों की पारी खेली, जबकि कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने 54 रन बनाए, इसके बाद रजत पाटीदार (41) और कैमरून ग्रीन (38) की शानदार पारियों ने टीम को 218/5 पर पहुंचा दिया.

पाटीदार ने जियोसिनेमा को बताया, "वह (विराट कोहली) स्थिति की परवाह किए बिना मैदान पर सभी के लिए ऊर्जा पैदा करते हैं. वह शानदार माहौल बनाए रखते हैं और हर खिलाड़ी उन्हें देखता है और अधिक सीखता है." अभियान की शुरुआत में आरसीबी की प्लेऑफ की राह में बड़ी रुकावटें आईं क्योंकि उन्होंने आठ मैचों में से केवल एक मैच जीता था.

उसके बाद बेंगलुरु स्थित फ्रेंचाइजी ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और लगातार छह मैच जीतकर अंक तालिका में शीर्ष चार में जगह बनाई. आरसीबी के इस विश्वास पर कि वे सीजन की धीमी शुरुआत से उबर सकते हैं. पाटीदार ने कहा, "हमें विश्वास था कि हम अंक तालिका को बदल सकते हैं. ऐसा पहले भी हुआ है और आरसीबी ने पहले भी ऐसा किया. हमारे आसपास उदाहरण और अनुभवी खिलाड़ी थे. इसलिए यह एक बेहतरीन माहौल था. हर किसी को विश्वास था कि हम इसे बदल सकते हैं."

Advertisement

अपने प्रदर्शन और आरसीबी के वरिष्ठ खिलाड़ियों के समर्थन के बारे में बात करते हुए पाटीदार ने कहा, "मेरी भूमिका स्पष्ट थी और मैं बस इसे अच्छी तरह निभाने की कोशिश कर रहा था. हमारी टीम में डीके, विराट, फाफ और ग्रीन जैसे कई अनुभवी खिलाड़ी हैं. मुझे उनसे जो चीजें सीखने का मौका मिला है, उससे मुझे अपने खेल को बेहतर करने में बहुत मदद मिली है."

Advertisement

यह भी पढ़ें- SRH की जीत से बदल गया पॉइंट्स टेबल का समीकरण, अब जानें टॉप 4 के क्या हैं हालात

Advertisement
Featured Video Of The Day
Jammu Cloudburst: Ramban-Banihal में Landslide, बादल फटने से तबाही, 100 लोगों को बचाया | BREAKING