रजत पाटीदार ऐसे ही नहीं बन गए RCB के कप्तान, IPL से लेकर घरेलू क्रिकेट का प्रदर्शन, उनके खेल का दे रहे हैं जवाब

Rajat Patidar Cricket Career: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू ने मध्य प्रदेश के विस्फोटक बल्लेबाज रजत पाटीदार को अपना अगला कप्तान नियुक्त किया है. पाटीदार के नाम का ऐलान करते हुए आरसीबी के क्रिकेट निदेशक मो बोबट ने कहा रजत एक शांत और सादगी पसंद खिलाड़ी हैं, जो आईपीएल में उन्हें एक अच्छे कप्तान के रूप में स्थापित करने में मदद करेगा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Rajat Patidar

Rajat Patidar Cricket Career: हर किसी का सवाल था कि इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू की अगुवाई कौन करेगा? आज उस सवाल का जवाब मिल गया है. फ्रेंचाइजी ने मध्य प्रदेश के विस्फोटक बल्लेबाज रजत पाटीदार को अपना अगला कप्तान नियुक्त किया है. पाटीदार के नाम का ऐलान करते हुए आरसीबी के क्रिकेट निदेशक मो बोबट ने कहा, 'रजत एक बेहद शांत और सादगी पसंद खिलाड़ी हैं, जो आईपीएल में उन्हें एक अच्छे कप्तान के तौर पर स्थापित करने में मदद करेगा. रजत के अंदर जो शांत और सरल स्वभाव है. वह उन्हें टूर्नामेंट के दौरान काफी फायदा पहुंचाएगा. रजत को हमने काफी करीब से देखा है. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के दौरान उन्होंने जिस तरह से मध्य प्रदेश की कप्तानी की. उनकी वह गुणवत्ता हमें काफी पसंद आई.'

रजत पाटीदार का आईपीएल करियर 

रजत पाटीदार ने आईपीएल में अबतक कुल 27 मैच खेले हैं. इस बीच उनके बल्ले से 24 पारियों में 34.74 की औसत से 799 रन निकले हैं. पाटीदार के नाम आईपीएल में एक शतक और सात अर्धशतक दर्ज है. यहां उन्होंने 158.85 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं. 

रजत पाटीदार का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर 

रजत पाटीदार टीम इंडिया के लिए इंटरनेशनल लेवल पर भी दस्तक दे चुके हैं. यहां उन्होंने अबतक तीन टेस्ट और एक वनडे मैच में शिरकत किया है. जहां टेस्ट की छह पारियों में 10.5 की औसत से 63 और वनडे की एक पारी में 22 की औसत से 22 रन बनाने में कामयाब हुए हैं.

Advertisement

रजत पाटीदार का घरेलू क्रिकेट करियर 

वहीं बात करें पाटीदार के घरेलू क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने मध्य प्रदेश की तरफ से 68 फर्स्ट क्लास, 64 लिस्ट ए और 75 टी20 मुकाबलों में हिस्सा लिया है. इस बीच वह फर्स्ट क्लास क्रिकेट की 116 पारियों में 43.07 की औसत से 4738, लिस्ट ए की 63 पारियों में 37.47 की औसत से 2211 और टी20 की 71 पारियों में 38.48 की औसत से 2463 रन बनाने में कामयाब हुए हैं.

Advertisement

रजत पाटीदार के नाम फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 13 शतक और 24 अर्धशतक, लिस्ट ए क्रिकेट में चार शतक और 13 अर्धशतक एवं टी20 में एक शतक और 24 अर्धशतक दर्ज है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- Champions Trophy 2025: शिखर धवन की आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में हुई एंट्री

Featured Video Of The Day
Ranveer Allahbadia से लेकर Congress नेताओं ने कैसे बिगड़ैल बोल से मुसीबत मोल ली? | Khabron Ki Khabar
Topics mentioned in this article