RCB vs DC: 'यह स्वीकार्य नहीं है..', दिल्ली से मिली हार के बाद आगबबूला हुए कप्तान रजत पाटीदार, बयान ने मचाई खलबली

Rajat Patidar angry reaction after DC Beat RCB: यह दिल्ली की इस सीजन चौथी लगातार जीत थी. वहीं दूसरी ओर इस हार के बाद RCB के कप्तान रजत पाटीदार का गुस्सा सातवें आसमान पर था.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Rajat Patidar react after DC Beat RCB

Rajat Patidar big Statement after DC Beat RCB: आईपीएल 2025 (IPL 2025) का एक और धमाकेदार मैच चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया, जहां दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) को 6 विकेट से हरा दिया. DC ने 163 रनों का टारगेट 17.5 ओवर में ही चेज कर लिया. यह दिल्ली की इस सीजन चौथी लगातार जीत थी. वहीं दूसरी ओर इस हार के बाद RCB के कप्तान रजत पाटीदार का गुस्सा सातवें आसमान पर था. मैच के बाद पाटीदार ने उन पहलुओं पर बात की जिसके कारण बेंगलुरु की टीम को हार नसीब हुई. बता दें कि एक समय दिल्ली के 4 विकेट 58 रन पर गिर गए थे लेकिन इसके बाद केएल राहुल और ट्रिस्टन स्टब्स ने पारी को संभालते हुए जबरदस्त बल्लेबाजी की, दोनों ने मिलकर पांचवें विकेट के लिए 111 रनों की नाबाद साझेदारी की और टीम को जीत तक पहुंचाया. राहुल ने 53 गेंदों में 93 रनों की तूफानी पारी खेली, जिसमें कई शानदार शॉट्स शामिल थे.  वहीं, ट्रिस्टन स्टब्स ने 23 गेंदों में 38 रन बनाकर राहुल का अच्छा साथ निभाया. 

मैच के बाद प्रेजेंटेशन में राजत पाटीदार ने सबका ध्यान खींच लिया.  रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान रजत पाटीदार इस बात से खुश नहीं थे कि उनके बल्लेबाजों ने उस समय अपने विकेट गंवा दिए जब चीजें नियंत्रण में थीं. उन्होंने गुरुवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ घरेलू मैच में छह विकेट से मिली हार के बाद कहा कि यह स्वीकार्य नहीं है.

उन्होंने कहा,"हमने विकेट को देखा तो लगा कि ये बल्लेबाजी के लिए अच्छा है, लेकिन हमने अच्छी बैटिंग नहीं की. मुझे नहीं लगता कि बल्लेबाज ओवरकॉन्फिडेंट थे. सबका दिमाग ठीक था, इरादा सही था. लेकिन 80/1 से 90/4 तक जाना, ये बिल्कुल ठीक नहीं. हमारे पास अच्छी बैटिंग लाइनअप है, लेकिन हमें हालात को बेहतर समझना होगा. पॉजिटिव ये रहा कि टिम डेविड ने कमाल की रफ्तार पकड़ी और पावरप्ले में हमारी बॉलिंग शानदार थी. हम अपनी अवे रिकॉर्ड के बारे में नहीं सोच रहे, बस अच्छा क्रिकेट खेलना है और चीजों को आसान रखना है." RCB की बैटिंग लाइनअप में विराट कोहली, फिल सॉल्ट, लियाम लिविंगस्टन जैसे धुरंधर हैं, लेकिन मिडिल ओवर्स में टीम ने ऐसा ढहना शुरू किया कि बस देखते ही बनता था. 

Advertisement

DC ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी, और RCB की शुरुआत तो धमाकेदार रही. 3.4 ओवर में RCB 61/0 पर थी, लेकिन फिर सॉल्ट के रनआउट होते ही कहानी पलट गई। फिल सॉल्ट ने 17 बॉल में 37 रन ठोक दिए, जिसमें 4 चौके और 3 छक्के शामिल थे.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Amritsar में Attari के पास गिरा पाकिस्तानी Drone | India Pakistan Tensions | Breaking News