राजस्थान रॉयल्स के फ्लॉप ऑलराउंडर का देवधर ट्रॉफी में धमाल, 11 छक्कों से शतक जड़कर किया हैरान

Deodhar Trophy: इस साल IPL के दौरान रियान पराग (Riyan Parag) को तीखी आलोचना झेलनी पड़ी थी, लेकिन हालिया समय में पराग के लुक के साथ-साथ खेल भी पूरी तरह बदलता दिख रहा है

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
पुडुजेरी:

राजस्तान रॉयल्स के लिए खेलने वाले और सोशल मीडिया का लाड़ले रियान पराग के शानदार शतक और उसके बाद चार विकेट की मदद से पूर्व क्षेत्र ने शुक्रवार को यहां उत्तर क्षेत्र को 88 रन से हराकर देवधर ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट में अपनी लगातार तीसरी जीत दर्ज की. पराग ने 102 गेंदों पर पांच चौकों और 11 छक्कों से 131 रन बनाए. उन्होंने कुमार कुशाग्र (98) के साथ मिलकर ऐसे समय जिम्मेदारी संभाली जब पूर्व क्षेत्र 57 रन पर पांच विकेट गंवाकर संघर्ष कर रहा था.इन दोनों ने छठे विकेट के लिए 235 रन की साझेदारी की जिससे पूर्व क्षेत्र ने आठ विकेट पर 337 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया. उत्तर क्षेत्र की तरफ से मयंक यादव ने चार और हर्षित राणा ने तीन विकेट लिए.

Wi vs Ind 1st ODI: "सैमसन" फील्डिंग करते दिखे, तो कन्फ्यूज्ड फैंस ने कुछ इस अंदाज में किया रिएक्ट

पराग ने इसके बाद गेंदबाजी में अपनी लेग स्पिन का भी कमाल दिखाया तथा 57 रन देकर चार विकेट लिए. शाहबाज अहमद ने तीन विकेट लेकर उनका अच्छा साथ दिया जिससे उत्तर क्षेत्र की टीम 45.3 ओवर में 249 रन पर आउट हो गई. उत्तर क्षेत्र की तरफ से मनदीप सिंह ने सर्वाधिक 50 रन बनाए. उनके अलावा अभिषेक शर्मा (44), शुभम रोहिल्ला (41) और हिमांशु राणा (40) भी अपनी अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में नहीं बदल पाए.

इस जीत से पूर्व क्षेत्र के 12 अंक हो गए हैं और वह दूसरे स्थान पर है. दक्षिण क्षेत्र के भी इतने अंक हैं लेकिन वह बेहतर नेट रन रेट के आधार पर शीर्ष पर है. उत्तर क्षेत्र की यह तीन मैचों में दूसरी हार है. 

IPL में रहा था कुछ ऐसा प्रदर्शन 

इस  साल IPL के दौरान रियान पराग को सोशल मीडिया का खास कोपभाजन बनना पड़ा था. राजस्थान ने उनकी जमहकर हौसलाअफजाई की. फ्लॉप रहने के बावजूद ऊपरी क्रम पर खिलाया, लेकिन रियान खेले 7 मैचों में 13.00 के औसत से 78 रन ही बना सके थे, जबकि इस सीजन में राजस्थान ने उनसे एक भी गेंद नहीं फिंकवाई, लेकिन अब पराग देवधर ट्रॉफी के जरिए बता रहे हैं कि न केवल उन्होंने अपनी बल्लेबाजी में सुधार किया है, बल्कि वह गेंदबाजी को लेकर भी सीरियस हो चले हैं.

--- ये भी पढ़ें ---

* ODI WC 2023: भारत-पाकिस्तान मैच का बदल सकता है schedule, सामने आई ये बड़ी वजह - रिपोर्ट
* '6,6,6,6,6,6,4,4,4,4,4' क्रिकेट के 'सिकंदर' का आया भूचाल, 21 गेंद पर ही ठोक डाले 70 रन, गेंदबाजों का बुरा हाल, Video

Featured Video Of The Day
Bareilly Violence: बरेली में योगी का 'साम-दाम-दंड-भेद' आया काम? | CM Yogi | Love Mohhammed