राजस्थान रॉयल्स बनाम सनराइज़र्स हैदराबाद लाइव स्कोर, ओवर 6 से 10 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

राजस्थान रॉयल्स और सनराइज़र्स हैदराबाद के बीच अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
राजस्थान रॉयल्स बनाम सनराइज़र्स हैदराबाद लेटेस्ट स्कोर

9.6 ओवर (0 रन) पॉइंट की ओर जगह बनाकर खेला| फील्डर वहां मौजूद, रन नही हुआ|

9.5 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को शॉर्ट थर्ड मैन की ओर गाइड किया| फील्डर वहां मौजूद लेकिन एक रन हो गया|

9.4 ओवर (1 रन) लेग साइड की ओर खेलकर सिंगल हासिल किया|

9.3 ओवर (4 रन) चौका!!! विजत शंकर के बल्ले से आती हुई पहली बाउंड्री| पैड्स लाइन पर डाली गई गेंद को फाइन लेग की ओर फ्लिक किया| फील्डर पीछे मौजूद नही गैप में गई गेंद सीधे सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन|

9.2 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद को मिड विकेट की ओर फ्लिक करते हुए सिंगल लिया|

9.1 ओवर (1 रन) आगे डाली गई गेंद को लॉन्ग ऑन की ओर खेलकर सिंगल लिया|

8.6 ओवर (1 रन) कवर्स की दिशा में गेंद को खेलते हुए एक रन हासिल किया| 74/2 हैदराबाद| 66 गेंद 147 रनों की दरकार|

8.5 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!! ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई थी गेंद जिसपर बल्ला तो चलाया लेकिन गति से चकमा खा गए|

8.4 ओवर (1 रन) एक और सिंगल इस ओवर से आता हुआ| बड़े शॉट के लिए गए थे लेकिन अंदरूनी किनारा लेकर फाइन लेग की तरफ गई गेंद| सिंगल के लिए भागे और उसे पूरा कर लिया|

8.3 ओवर (1 रन) गाइड किया थर्ड मैन की तरफ इस गेंद को और गैप से सिंगल हासिल कर लिया|

8.2 ओवर (1 रन) लॉन्ग ऑन की दिशा में गेंद को पुश करते हुए रन हासिल किया|

8.1 ओवर (0 रन) फुल लेंथ की गेंद को सीधे बल्ले से मिड ऑफ़ की तरफ खेला जहाँ से गैप नहीं मिल पाया|

विजय शंकर बल्लेबाज़ी के लिए क्रीज़ पर आये हैं...

7.6 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! हैदराबाद को लगता हुआ सबसे बड़ा झटका| जॉनी बेयरस्टो 30 रन बनाकर पवेलियन लौटे| राहुल तेवतिया को मिली पहली विकेट| गुड लेंथ पर डाली गई लेग स्पिन गेंद को लॉन्ग ऑन की दिशा में खेला| हवा में गई गेंद फील्डर पीछे मौजूद अनुज रावत जिन्होंने पकड़ा कैच| राजस्थान की टीम मुकाबले में ऊपर की ओर आती हुई| 70/2 हैदराबाद|

7.5 ओवर (1 रन) लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को लेग साइड की ओर खेलकर सिंगल लिया|

7.4 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद को मिड विकेट की ओर फ्लिक करते हुए सिंगल लिया|

7.3 ओवर (4 रन) चौका!!! जॉनी बेयरस्टो के बल्ले से आती हुई बाउंड्री| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को शॉर्ट फाइन लेग फील्डर के बाँए ओर से गई गेंद सीधे सीमा रेखा के बाहर मिला चार रन|

7.2 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद को मिड विकेट की ओर खेलकर सिंगल लिया|

7.1 ओवर (2 रन) लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को फाइन लेग की ओर खेला| फील्डर वहां भागकर गए लेकिन बल्लेबाजों ने 2 रन ले लिया|

6.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई एक सफल ओवर की समाप्ति| विकेट लाइन पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने डिफेंड करते हुए सम्मान दिया और रन हासिल किया|

6.5 ओवर (0 रन) बैकवर्ड पॉइंट की दिशा में गेंद को टैप किया| रन की मांग थी लेकिन दूसरे बल्लेबाज़ ने मना कर दिया|

6.4 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन पर डाली गई धीमी गति की गेंद को शॉर्ट फाइन लेग की ओर फ्लिक करते हुए सिंगल लिया|

6.3 ओवर (1 रन) एलबीडबल्यू की बड़ी अपील लेकिन अम्पायर सहमत नहीं| फील्डिंग टीम ने रिव्यु लेने का सोचा लेकिन नहीं लिया| सही फैसला| बल्ले का एज लेकर थर्ड मैन की तरफ गई थी ये गेंद| एक रन मिल गया|

6.2 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप के बाहर जाती हुई गेंद को समझदारी के साथ लीव करना सही समझा|

6.2 ओवर (1 रन) वाइड गेंद!! फ़िज़ ने ये गेंद लेग स्टम्प के काफी बाहर डाल दी| अम्पायर द्वारा वाइड करार  दिया गया|

कप्तान केन विलियमसन अब अगले बल्लेबाज़...

6.1 ओवर (0 रन) बोल्ड!!! क्लीन बोल्ड!!! पहला बड़ा झटका यहाँ पर हैदराबाद को लगता हुआ| मनीष पांडे 31 रन बनाकर पवेलियन लौटे| मुस्तफ़िज़ुर रहमान को मिली पहली सफ़लता| टाइम आउट के बाद पहली ही गेंद पर राजस्थान को मिलता हुआ विकेट| फुल लेंथ पर डाली गई धीमी गति की गेंद को मिड विकेट की दिशा में फ्लिक करने गए| बल्ले पर नही आई गेंद सीधे पैड्स को लगाकर मिडिल स्टंप्स पर जा लगी| 57/1 हैदराबाद, जीत के लिए 84 गेंदों पर 164 रनों की दरकार|

टाइम आउट का हुआ समय!!! 6 ओवर की समाप्ति के बाद 57/0 हैदराबाद, 84 गेंदों पर 164 रनों की दरकार| एक शानदार शुरुआत हुई है इस रन चेज़ में जहाँ दोनों ही सलामी बल्लेबाज़ पूरी तरह से गेंदबाज़ों पर प्रहार करते हुए| क्या आज फिर हमें एक और बड़ी रन चेज़ देखने को मिलेगी?

5.6 ओवर (1 रन) यॉर्कर लाइन की गेंद को मिड ऑन की ओर खेलकर तेज़ी से सिंगल लिया| 6 ओवर के बाद 57/0 हैदराबाद|

5.5 ओवर (4 रन) चौका!! बैक टू बैक फोर!! हटकर मारने गए थे लेकिन ठीक तरह से बल्ले पर आई नहीं गेंद| गैप में गई और जाते जाते ये भी गेंद ने कहा कि हम चले बाउंड्री लाइन के पार|

5.4 ओवर (4 रन) चौका!!! इसी के साथ हैदराबाद का 50 रन पूरा होता हुआ| फुल लेंथ की गेंद को लॉन्ग ऑन की दिशा में खेला मिड ऑन फील्डर के ऊपर से गई गेंद एक टप्पा खाकर सीमा रेखा के बाहर मिला चार रन|

5.3 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद को मिड विकेट की ओर खेलकर सिंगल लिया|

5.2 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को मिड ऑन की ओर पुश किया| फील्डर के पास गई गेंद इसी बीच एक रन हो गया|

5.1 ओवर (0 रन) बैकफुट से बल्लेबाज़ ने कवर्स की ओर खेला| फील्डर वहां मौजूद, रन नही हुआ|

मैच रिपोर्ट

Featured Video Of The Day
India-Pakistan Tension: घुटनों पर आया पाकिस्तान, Operation Sindoor से भारत ने क्या हासिल किया?