IPL 2022 RR vs MI: आखिरकार मुंबई को इस सीजन में पहली जीत मिली, राजस्थान के खिलाफ मुंबई इंडियंस को 5 विकेट से शानदार जीत मिली. 159 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की टीम ने 19.2 ओवर में 5 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. मुंबई की ओर से सूर्यकुमार यादव ने 51 रन और तिलक वर्मा ने 35 रन की पारी खेली. आखिर में टिम डेविड ने 9 गेंद पर 20 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी. राजस्थान की ओर से अश्विन, कृष्णा, बोल्ट. कुलदीप सेन और चहल को 1-1 विकेट मिला. इससे पहले राजस्थान के खिलाफ मुंबई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले खेलते हुए राजस्थान ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 158 रन बनाए. राजस्थान की ओर से बटलर ने 52 गेंद पर 67 रन की पारी खेली, अपनी पारी में बटलर ने 5 चौके और 4 छक्के लगाए. बटलर के अलावा अश्विन ने 21 रन की पारी खेली. दूसरी ओर मुंबई की ओर से ऋतिक शौकिन ने 2 और रिले मेरेडिथ को 2-2 विकेट मिला. मुंबई को जीत के लिए 159 रन बनानें होंगे. . स्कोरकार्ड
देखिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन:
राजस्थान रॉयल्स (प्लेइंग इलेवन): जोस बटलर, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन (w/c), डेरिल मिशेल, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप सेन
मुंबई इंडियंस (प्लेइंग इलेवन): ईशान किशन (w), रोहित शर्मा (c), टिम डेविड, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, कीरोन पोलार्ड, ऋतिक शौकीन, डेनियल सैम्स, जसप्रीत बुमराह, कुमार कार्तिकेय, रिले मेरेडिथ