राजस्थान रॉयल्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स लाइव स्कोर, ओवर 11 से 15 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच ब्रेबोर्न स्टेडियम, मुंबई में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
राजस्थान रॉयल्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स लेटेस्ट स्कोर

14.6 ओवर (1 रन) लेग स्टंप पर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने शॉर्ट मिड विकेट की ओर फ्लिक किया| हवा में गई बॉल लेकिन फील्डर के पास एक टप्पा खाकर पहुँची| एक रन मिल गया| 15 ओवर के बाद 118/4 चेन्नई|

14.5 ओवर (0 रन) आगे डाली गई गेंद पर मोईन अली ने सामने की ओर पुश किया| गेंदबाज़ ने उसे खुद ही फील्ड किया|

14.4 ओवर (1 रन) ऊपर डाली गई गेंद पर धोनी ने पॉइंट की ओर पुश करते हुए एक रन निकाला|

14.3 ओवर (0 रन) पुश तो किया गेंद को लेकिन गैप में नहीं मार सके|

14.2 ओवर (4 रन) चौका!!! धोनी के बल्ले से आती हुई पहली बाउंड्री!!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुल शॉट लगाया| गैप में गई गेंद, एक टप्पा खाकर सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए|

14.1 ओवर (0 रन) बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ|

13.6 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने जहाँ बनाकर शॉर्ट थर्ड मैन की ओर कट शॉट लगाया| फील्डर वहां मौजूद, रन का मौका नहीं मिल सका|

13.5 ओवर (1 रन) आगे डाली गई ऑफ़ स्पिन गेंद पर धोनी ने लॉन्ग ऑफ की ओर पुश किया| गैप में गई जहाँ से एक रन मिल गया|

13.4 ओवर (1 रन) मिड विकेट की तरफ मोईन ने फ्लिक करते हुए एक रन लिया|

13.3 ओवर (0 रन) ऊपर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने सामने की ओर खेला| गेंदबाज़ ने उसे ख़ुद ही पकड़ा|

13.2 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई यॉर्कर लाइन की गेंद| मोईन ने पॉइंट की ओर गाइड किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आ सका|

13.1 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद पर धोनी ने लेग साइड की ओर फ्लिक करते हुए एक रन निकाला|

दूसरे टाइम आउट का समय हुआ| पहले ब्रेक के दौरान चेन्नई की गाड़ी पांचवें गियर में चल रही थी लेकिन तब से अबतक काफी बदलाव आया है| विकेट्स भी गिरे हैं और रन गति में भी गिरावट आई है| 42 गेंद शेष, देखते हैं कितना स्कोर बनता है|

12.6 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद| धोनी ने लेग साइड की ओर हलके हाथों से पुश किया| एक रन आ गया|

12.5 ओवर (1 रन) लॉन्ग ऑन की तरफ मोईन अली ने पुश करते हुए एक रन निकाला|

12.4 ओवर (1 रन) सिंगल!! हलके हाथों से पुश करते हुए एक रन बटोरा|

12.3 ओवर (1 रन) ऑफ साइड की ओर गेंद को खेला| एक रन आया|

12.3 ओवर (1 रन) वाइड!!! लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|

12.2 ओवर (1 रन) कैच ड्रॉप!!! एक और दफ़ा धोनी को मिला जीवनदान!!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद पर पंच शॉट लगाने गए| उछाल के साथ बल्ले का बाहरी किनारा लेकर बॉल कीपर के दाँए ओर हवा में गई| संजू ने अपने दाँए ओर डाईव लगाकर कैच पकड़ना चाहा| गेंद हाथ में लगकर शॉर्ट थर्ड मैन की ओर गई, रन नहीं मिल सका|

12.1 ओवर (1 रन) कवर्स की तरफ मोईन अली ने पुश किया| एक रन मिल गया|

12.1 ओवर (1 रन) वाइड!!! लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|

11.6 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, पुश तो किया गेंद को लेकिन गैप में नहीं मार सके|

11.5 ओवर (1 रन) सिंगल!!! इसी के साथ चेन्नई टीम का 100 रन पूरा हुआ!! पॉइंट की ओर मोईन ने हलके हाथों से खेलकर एक रन ले लिया|

11.4 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद पर धोनी ने लेग साइड की ओर फ्लिक करते हुए एक रन ले लिया|

11.3 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया| मिड ऑन फील्डर ने गेंद को फील्ड किया|

11.2 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ द्वारा क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल| गाइड किया इसे थर्ड मैन की तरफ, एक ही रन मिल पाया|

11.1 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर धोनी ने स्क्वायर लेग की दिशा में पुल शॉट लगाया| फील्डर वहां मौजूद लेकिन एक रन मिल गया| खेला|

10.6 ओवर (1 रन) पुश किया गेंद को और सिंगल हासिल किया|

10.5 ओवर (0 रन) कैच ड्रॉप!! शून्य पर धोनी को मिला जीवनदान!! इन साइड एज लेकर कीपर के दस्तानों से निकल गई गेंद| गुगली डाली गई गेंद जिसे बैकफुट से डिफेंड करने गए थे धोनी लेकिन बल्ले का अंदरूनी हिस्सा लेकर कीपर की तरफ गई बल जहाँ से कैच का मौका छूट गया|

10.4 ओवर (0 रन) आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया|

10.3 ओवर (0 रन) लेग स्पिन गेंद को धोनी ने हलके हाथों से ऑफ़ साइड पर खेला| कोई रन नहीं हुआ|

कप्तान धोनी अगले बल्लेबाज़| अब शोर सुनाई देगा कि माही मार रहा है...

10.2 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!!! चेन्नई की टीम को लगा चौथा झटका!!! अंबाती रायुडू 3 रन बनाकर पवेलियन लौटे| युजवेंद्र चहल के हाथ लगी पहली विकेट| फील्डर सेट करते हुए ये विकेट हासिल की गेंदबाज़ ने यहाँ पर| ऑफ स्टंप पर डाली गई लेग स्पिन गेंद| बल्लेबाज़ ने डिफेंड करने का मन बनाया| गेंद टप्पा खाकर टर्न हुई और बल्ले का बाहरी किनारा लेकर स्लिप फील्डर की ओर हवा में गई| देवदत्त पडिकल ने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा कैच| अमयार्स ने कैच को चेक करने के बाद आउट करार दिया| 95/4 चेन्नई|

अम्पायर्स कैच आउट चेक कर रहे हैं...

10.1 ओवर (1 रन) विकेट लाइन की गेंद पर मोईन ने लॉन्ग ऑन की ओर खेला| एक रन मिल गया|

मैच रिपोर्ट

Featured Video Of The Day
Operation Sindoor पर PM Modi की Pakistan को दो टूक, आगे क्या एक्शन लेगा भारत? | NDTV Xplainer | War