IPL 2024 से पहले खिलाड़ियों की अदला-बदली शुरू, राजस्थान और लखनऊ ने इन खिलाड़ियों का किया ट्रेड, जानें कौन पहुंचा कहां

लखनऊ सुपर जाइंट्स ने आवेश खान को आईपीएल 2022 के लिए हुई खिलाड़ियों की नीलामी में 10 करोड़ में खरीदा था, जबकि राजस्थान रॉयल्स ने देवदत्त पडिक्कल के लिए 7.75 करोड़ रुपये दिए थे.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
आईपीएल 2024 के लिए खिलाड़ियों के ऑक्शन से पहले ट्रेडिंग विंडो खुली हुई है

Rajasthan Royals trade Devdutt Padikkal for Lucknow Super Giants Avesh khan: आईपीएल 2024 के लिए खिलाड़ियों के ऑक्शन से पहले ट्रेडिंग विंडो खुली हुई है. इस दौरान टीमें एक दूसरे से खिलाड़ियों को ट्रेड कर रही है. इस दौरान लखनऊ सुपर जायंट्स और राजस्थान रॉयल्स ने अपने खिलाड़ियों की अदल-बदली की है.  तेज गेंदबाज अवेश खान लखनऊ सुपर जाइंट्स से राजस्थान रॉयल्स में जाने के लिए तैयार हैं. वहीं देवदत्त पडिक्कल राजस्थान रॉयल्स से लखनऊ सुपर जाइंट्स में जाएंगे. लखनऊ सुपर जाइंट्स ने आवेश खान को आईपीएल 2022 के लिए हुई खिलाड़ियों की नीलामी में 10 करोड़ में खरीदा था, जबकि राजस्थान रॉयल्स ने देवदत्त पडिक्कल के लिए 7.75 करोड़ रुपये दिए थे.

यह आईपीएल 2024 का पहला सीधा ट्रेड है. दोनों ही खिलाड़ियों को इस बारे में सूचना पिछले सप्ताह दे दी गई थी, जबकि इस सप्ताह बीसीसीआई इस पर मुहर लगाने के लिए पूरी तरह से तैयार है. दोनों ही खिलाड़ियों का आईपीएल में प्रदर्शन शानदार रहा है. हालांकि, आईपीएल 2023 में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था.

Advertisement

देवदत्त पडिक्कल के लिए आईपीएल 2023 विशेष रूप से निराशाजनक रहा था. पडिक्कल ने 2022 अपनी टीम के लिए सभी मैच खेले थे, जबकि 2023 में 11 मैच खेले थे. पडिक्कल राजस्थान द्वारा टॉप ऑर्डर में दी गई जिम्मेदारी को सही तरह से नहीं निभा पाए. बीते दोनों सीजन को मिलाकर उन्होंने 23.59 की औसत और 125.88 की स्ट्राइक रेट से सिर्फ तीन अर्धशतकों के साथ 637 रन बनाए. पडिक्कल ने 92 आईपीएल मैचों में 33.34 की औसत से 2768 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 17 अर्द्धशतक और तीन शतक आए हैं, साथ ही उनका स्ट्राइक रेट 133.52 का रहा है.

Advertisement

दूसरी तरफ तेज गेंदबाज आवेश खान के लिए राजस्थान तीसरी फ्रेंचाइजी होगी. आवेश खान ने दिल्ली कैपिटल्स के लिए डेब्यू किया था. आईपीएल 2021 में 18.75 की औसत से 24 विकेट लेकर वो टूर्नामेंट में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे. आवेश खान को इसके बाद दिल्ली ने मेगा नीलामी से रिलीज कर दिया था. वहीं नीलामी के दौरान लखनऊ ने उनको खरीदा था. आवेश ने 2022 सीज़न में सुपर जाइंट्स के लिए सबसे अधिक विकेट लिए और टीम को प्लेऑफ़ में जगह बनाने में मदद की थी.

Advertisement

हालांकि, लखनऊ की धीमी और कम तैयार पिचों पर, आवेश को 2023 में संघर्ष करना पड़ा. आवेश ने 2023 में 9 मैच खेले थे और पांच मैचों में वो अपने चार ओवर का कोटा पूरा नहीं कर पाए थे. उन्होंने 2023 सीज़न में 8 विकेट हासिल किए थे.

Advertisement

इस महीने की शुरुआत में लखनऊ सुपर जायंट्स ने रोमारियो शेफर्ड को मुंबई इंडियंस के साथ ट्रेड किया था और उसके बाद का यह दूसरा ट्रेड है. आईपीएल ने फ्रेंचाइजी के लिए अपनी रिटेंशन सूची की घोषणा करने के लिए 26 नवंबर की समय सीमा तय की है. 2024 सीज़न के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 19 दिसंबर को दुबई में होगी.

यह भी पढ़ें: श्रीसंत ने चुनी T20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय प्लेइंग XI, चौंकाते हुए दो बड़े दिग्गज को नहीं दी जगह

यह भी पढ़ें: India Predicted Playing XI: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले T-20 में ऐसी हो सकती है भारतीय प्लेइंग XI, ऐसा बन रहा है समीकरण

Featured Video Of The Day
Poonch Accident: पुंछ में 300 फीट गहरी खाई में गिरा सेना का ट्रक, 5 जवानों की मौत