रॉजस्थान रॉयल्स पर बरसेगा छप्पर फाड़ पैसा, मिला बिलियन डॉलर ऑफर, बनेगी IPL इतिहास की सबसे मंहगी टीम

राजस्थान रॉयल्स को बिलियन डॉलर के ऑफर मिल रहे हैं और अगर सौदा पक्का होता है तो राजस्थान लीग इतिहास में बिकने वाली सबसे महंगी टीम बन सकती है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Rajasthan Royals: रॉजस्थान रॉयल्स को मिल रहे बिलियन डॉलर ऑफर

Rajasthan Royals Receiving record-breaking offers: राजस्थान रॉयल्स के लिए पिछले दो आईपीएल सीजन भले ही अच्छे नहीं रहो हो, लेकिन फ्रेंचाइजी आर्थिक रूप से मजबूत रही. इस सीजन की शुरुआत से पहले फ्रेंचाइजी ने संजू सैमसन को चेन्नई सुपर किंग्स से ट्रेड किया और इस जानकारी के बाद ही रिपोर्ट्स आई की फ्रेंचाइजी बिकने जा रही है. वहीं अब खबर है कि राजस्थान रॉयल्स को बिलियन डॉलर के ऑफर मिल रहे हैं और अगर सौदा पक्का होता है तो राजस्थान लीग इतिहास में बिकने वाली सबसे महंगी टीम बन सकती है. 

राजस्थान रॉयल्स का स्वामित्व फिहलाल इमर्जिंग मीडिया वेंचर्स, रेडबर्ड कैपिटल पार्टनर्स और टाइगर ग्लोबल के पास है. रिपोर्ट्स की मानें तो राजस्थान को खरीदने के लिए टाइम्स इंटरनेट, ब्लैकस्टोन इंक. और कार्लिल ग्रुप इंक बोली लगा रहे हैं. बोली लगाने वालों में अमेरिकी उद्यमी काल सोमानी भी हैं.

काल सोमानी के पास पहले ही फ्रेंचाइजी में कुछ हिस्सेदारी है और वो इसे बढ़ाने जा रहे हैं. काल सोमानी वाले के नेतृत्व वाले कॉन्सोडियम ने फ्रेंचाइजी को शुरुआती तौर पर 1.3 अरब डॉलर (लगभग 11956 करोड़ रुपये) का ऑफर दिया है. अगर यह सौदा पक्का होता है तो रॉयल्स लीग के इतिहास में अब तक की सबसे महंगी बिकने वाली टीम बन जाएगी. 

राजस्थान रॉयल्स ने 2008 में आईपीएल का पहला सीज़न जीता था. लेकिन उसके बाद से वे केवल एक बार फाइनल में पहुंचे, 2022 में जहां उन्हें गुजरात टाइटन्स से हार का सामना करना पड़ा. 2022 सीज़न के बाद से राजस्थान का प्रदर्शन लगातार गिरता चला गया, जिसके परिणामस्वरूप आईपीएल 2025 के बाद टीम में बड़े पैमाने पर बदलाव किए गए. 

हालांकि, यशस्वी जायसवाल, वैभव सूर्यवंशी, संजू सैमसन, रियान पराग जैसे युवा सुपरस्टार खिलाड़ियों ने फ्रेंचाइजी की स्टार वैल्यू में जरूर इजाफा किया है. राजस्थान ने संजू को चेन्नई को सौंपा तो उनसे रवींद्र जडेजा और सैम करन का ट्रेड किया. जब यह ट्रे़ड की जानकारी आई थी, तभी से ऐसी रिपोर्ट्स भी आईं कि फ्रेंचाइजी के मालिक इससे निकलना चाहते हैं.  रिपोर्ट्स की मानें तो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की बिक्री प्रक्रिया का संचालन रेइन ग्रुप द्वारा किया जा रहा है, जिसने चेल्सी (2022) और मैनचेस्टर यूनाइटेड (2024) जैसे इंग्लिश प्रीमियर लीग क्लबों की खरीद प्रक्रिया का संभाला था.

आईपीएल की शुरुआत 2008 में हुई थी और तब कोई भी टीम 200 मिलियन अमेरिकी डॉलर में नहीं बिकी थी. सबसे अधिक बोली मुंबई के लिए लगाई गई थी. 111.90 मिलियन डॉलर की. 

Advertisement

इन राशियों में बिकी थीं टीमें 

टीमप्राइस साल
मुंबई इंडियंस 111.90 मिलियन अमेरिकी डॉलर2008
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु111.60 मिलियन अमेरिकी डॉलर2008
डेक्कन चार्जर्स (मौजूदा समय में सनराइजर्स हैदराबाद)107.00 मिलियन अमेरिकी डॉलर2008
चेन्नई सुपर किंग्स91.00 मिलियन अमेरिकी डॉलर 2008
दिल्ली डेयरडेविल्स (मौजूदा समय में दिल्ली कैपिटल्स)84.00 मिलियन अमेरिकी डॉलर 2008
किंग्स XI पंजाब (मौजूदा समय में पंजाब किंग्स) 76.00 मिलियन अमेरिकी डॉलर2008
कोलकाता नाइट राइडर्स75.09 मिलियन अमेरिकी डॉलर2008
राजस्थान रॉयल्स 67.00 मिलियन अमेरिकी डॉलर2008
लखनऊ सुपर जायंट्स₹7090 करोड़2021
गुजरात टाइटंस₹5,625 करोड़2021

 बीते 18 सालों में लीग दुनिया की सबसे महंगी क्रिकेट लीग बन चुकी है. फ्रेंचाइजी की ब्रांड वैल्यू में भी इजाफा हुआ है. 

टीम2025 के अनुसार सभी टीमों की ब्रांड वैल्यू
चेन्नई सुपर किंग्स122 मिलियन अमेरिकी डॉलर
मुंबई इंडियंस119 मिलियन अमेरिकी डॉलर
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु117 मिलियन अमेरिकी डॉलर
कोलकाता नाइट राइडर्स109 मिलियन अमेरिकी डॉलर
सनराइजर्स हैदराबाद85 मिलियन अमेरिकी डॉलर
राजस्थान रॉयल्स81 मिलियन अमेरिकी डॉलर
दिल्ली कैपिटल्स80 मिलियन अमेरिकी डॉलर
गुजरात टाइटंस69 मिलियन अमेरिकी डॉलर
पंजाब किंग्स 68 मिलियन अमेरिकी डॉलर
लखनऊ सुपर जायंट्स60 मिलियन अमेरिकी डॉलर

राजस्थान रॉयल्स से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बिकने की खबरें थी. फ्रेंचाइजी की मालिक ने इसके लिए अधिकारिक जानकारी भी दी है. आदार पूनावाला ने बीते दिनों ही फ्रेंचाइजी को खरीदने को लेकर ट्वीट किया था. अदार पूनावाला के लिखा था,"आने वाले कुछ महीनों में हम आईपीएल की सर्वश्रेष्ठ टीमों में से एक @RCBTweets के लिए एक मजबूत और प्रतिस्पर्धी बोली लगाएंगे."

यह भी पढ़ें: T20 World Cup: इंग्लैंड या ऑस्ट्रेलिया नहीं बल्कि इयोन मोर्गन ने इस टीम को बताया वर्ल्ड कप का प्रबल दावेदार

Advertisement

यह भी पढ़ें: IND vs NZ 4th T20I: 'जयसूर्या की याद दिलाई...' भारतीय बल्लेबाजों से दहशत में गेंदबाज, न्यूजीलैंड के कोच का बड़ा बयान

Featured Video Of The Day
Ajit Pawar Plane Crash: अजित पवार के निधन पर क्या बोले Waris Pathan? #aimim #baramati #shorts #topnews
Topics mentioned in this article