Jimmy Neesham ने IPL के बीच में ही लिया 'रिटायरमेंट', फैन्स के बीच मचाई सनसनी

Rajasthan Royals' pulls off hilarious prank on fans says I am going to announce my retirement from

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
जेम्स नीशम ने फैन्स के साथ किया मजाक

IPL 2022: राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के ऑलराउंडर जेम्स नीशम (James Neesham) ने इंस्टास्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया है जो खूब वायरल हो रहा है और क्रिकेट फैन्स भी हैरान हो गए हैं. दरअससल जो पोस्ट कीवी ऑलराउंडर ने शेयर किए हैं उसमें रिटायरमेंट लेने की बात है. जिसे पढ़कर फैन्स की रातों की नींद उड़ गई है. इस समय नीशम भारत में हैं और आईपीएल में शिरकत कर रहें हैं. आईपीएल में अभी कुछ ही मैच  हुए हैं कि क्रिकेटर ने रिटारमेंट की बात करके फैन्स को हैरान कर दिया है. दरअसल नीशम ने ऐसा पोस्ट कर फैन्स की फिरकी ले ली है.IPL: CSK को मिल रही लगातार हार के बाद सहवाग ने कप्तान जडेजा को दी सलाह, 'अब तुरंत बंद कर दें ये सब करना..'

हुआ ये है कि राजस्थान रॉयल्स की प्रैक्टिस के दौरान नीशम, रियान पराग (Riyan Parag) को नेट्स में गेंदबाजी करते हुए चोटिल होने से बच गए. प्रैक्टिस के दौरान पराग ने नीशम की एक गेंद पर जबरदस्त स्ट्रेट शॉट मारा जिससे गेंदबाज लगभग चोटिल ही होने वाले थे, लेकिन खुद को गेंद से बचाने के लिए जमीन पर गिरना पड़ा जिससे वो बच पाए. इसी बात को लेकर नीशम ने फैन्स के साथ प्रैंक किया और इंस्टा स्टोरी पर पोस्ट शेयर की. 

यहां क्लिक कर खेलों की सभी Latest Update के लिए अभी NDTV SPORTS Hindi को सब्सक्राइब करें

IPL: मैदान में घुस आया Fan, फिर रोहित ने जो किया उसने जीत लिया कोहली का भी दिल- Video

Advertisement

नीशम द्वारा शेयर किए गए दो पोस्ट में से एक में लिखा है, 'मैं अभी से ही अपने रिटायरमेंट का ऐलान करता हूं रियान पराग को गेंदबाजी करने से.' नीशम द्वारा शेयर किए गए इस पोस्ट ने खूब सुर्खियां बटोरी है. दअसल न्यूजीलैंड का यह क्रिकेटर सोशल मीडिया पर फैन्स के साथ बातचीत करने के लिए जाने जाते हैं. सोशल मीडिया पर जेम्स काफी एक्टिव रहते हैं. 

Advertisement

Add image caption here
Photo Credit: AFP

'BABY AB' ने पहली ही गेंद पर कोहली को किया आउट, विराट ने नहीं सोचा होगा कुछ ऐसा हो जाएगा- Video

Advertisement

बता दें कि इस सीजन में नीशम को अबतक एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला है. दूसरी ओर, पराग ने सीजन में  2 पारियों में 17 रन बनाए हैं और 3 मैचों में विकेटकीपिंग की है. वहीं, इस सीजन में राजस्थान ने 3 मैच में 2 में जीत हासिल की है. प्वाइंट्स टेबल में राजस्थान अभी इस समय पांचवें स्थान पर मौजूद है. अब राजस्थान का अगला मैच 10 अप्रैल को लखनऊ सुपरजायंट्स के साथ होना है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maha Kumbh में आग, किसकी लापरवाही? गीता प्रेस प्रमुख ने क्या बताया?