साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत को टेस्ट सीरीज में मिली हार के बाद अगले दिन विराट कोहली (Virat Kohli) ने भारतीय फैन्स को बड़ा झटका दिया. कोहली ने अचानक ही टेस्ट की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया. विराट ने सोशल मीडिया पर एक पत्र लिखकर अपना फैसला सुनाया. कोहली के इस हैरनी भड़े फैसले को जानकर पूरा क्रिकेट जगत चौंक गया तो वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने भी ट्वीट कर इसपर रिएक्ट किया. राहुल ने ट्वीट किया और लिखा, 'विराट कोहली, वर्षों से आप लाखों क्रिकेट फैन्स का प्यार पाते रहे हो. इस फेज़ में भी वो आपका साथ देंगे. आपको आने वाले सफर के लिए बहुत शुभकामनाएं.'
विराट कोहली ने टेस्ट की अचानक छोड़ी कप्तानी, क्रिकेट जगत भी चौंका, ऐसे किया रिएक्ट
वहीं, जय शाह ने भी ट्वीट करते हुए कोहली के फैसले को लेकर लिखा, #TeamIndia के कप्तान के रूप में शानदार कार्यकाल के लिए कोहली को बधाई, विराट ने टीम को बेहतरीन फिट टीम में बदल दिया जिसने भारत और बाहर दोनों जगह सराहनीय प्रदर्शन किया.ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में टेस्ट जीत रही है खास.'
वहीं, दूसरी ओर कुछ क्रिकेटर कोहली के फैसले से हैरान भी नजर आए., खासकर हरभजन सिंह ने जिस तरह से सोशल मीडिया पर रिएक्ट किया उससे देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि भज्जी इस फैसले को हजम नहीं कर पा रहे हैं. हरभजन सिंह ने ट्वीट करते हुए बस इतना लिखा, 'कोहली ने टेस्ट कप्तान का पद छोड़ा.' इन शब्दों के साथ भज्जी ने हैरानी भरी इमोजी भी शेयर की है.
विराट कोहली ने टेस्ट कप्तानी भी छोड़ी, सोशल मीडिया पर लिखी दिल की बात
वहीं, फैन्स कोहली के इस फैसले से हैरान हैं. फैन्स लगातार इसपर रिएक्ट कर रहे हैं. बता दें कि बतौर कप्तान टेस्ट में कोहली ने 68 मैच खेलते हुए 5864 रन बनाए जिसमें 20 शतक शामिल रहे. वहीं, बतौर कप्तान बल्लेबाजी में कोहली का औसत 54.80 का रहा है.
विराट कोहली ने टेस्ट की भी कप्तानी छोड़ी, इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दी जानकारी .