IND vs ENG, 5th Test: ओवल के किंग हैं ये 5 भारतीय बल्लेबाज, लगाए हैं रनों का अंबार

India vs England, 5th Test: भारतीय टीम के इन पांच बल्लेबाजों ने केनिंग्टन ओवल में बेहतरीन खेल दिखाते हुए सर्वाधिक रन बनाए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
KL Rahul
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का अंतिम मैच केनिंग्टन ओवल में आज से शुरू होगा.
  • ओवल में राहुल द्रविड़ ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं, उन्होंने तीन मैचों में दो शतक लगाए हैं.
  • सचिन तेंदुलकर, रवि शास्त्री, केएल राहुल और गुंडप्पा विश्वनाथ भी ओवल में उल्लेखनीय प्रदर्शन कर चुके हैं.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

India vs England, 5th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला आज (31 जुलाई 2025) से केनिंग्टन ओवल में खेला जाएगा. भारतीय टीम की पूरी कोशिश रहेगी कि वह आखिरी मुकाबले में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सीरीज को 2-2 के साथ समाप्त करे. वहीं विपक्षी टीम भी इस मैच में पूरी जी जान के साथ लड़ेगी. पोप एंड कंपनी की कोशिश रहेगी कि वह आखिरी मुकाबले को जीतकर 3-1 के साथ सीरीज को अपने नाम करे. इंग्लैंड दौरे पर भारतीय बल्लेबाजों ने अबतक सराहनीय प्रदर्शन किया है. उम्मीद जताई जा रही है कि ओवल में भी उनका बल्ला जमकर बरसेगा. ओवल टेस्ट का रोमांच शुरू हो. उससे पूर्व बात करें यहां भारत के किन पांच बल्लेबाजों ने सर्वाधिक रन बनाए हैं, तो उनके नाम कुछ इस प्रकार हैं-

राहुल द्रविड़

ओवल में सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ हैं. क्रिकेट जगत में 'द वॉल' नाम से मशहूर द्रविड़ ने यहां 2002 से 2011 के बीच कुल तीन मुकाबलों में हिस्सा लिया. इस बीच 110.75 की औसत से 443 रन बनाने में कामयाब रहे. ओवल में उनके बल्ले दो शतक निकले. यहां उनकी व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 217 रनों का है.

सचिन तेंदुलकर

दूसरे स्थान पर खेल जगत में 'क्रिकेट के भगवान' के रूप में मशहूर सचिन तेंदुलकर का नाम आता है. जिन्होंने यहां छह पारियों में 272 रन बनाए हैं. ओवल में सचिन के बल्ले से कुल तीन अर्धशतक निकले. वह शतक लगाने में नाकामयाब रहे.

Advertisement

रवि शास्त्री

तीसरे स्थान पर टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर और हेड कोच रवि शास्त्री का नाम आता है. ओवल में उन्होंने कुल दो टेस्ट मैच खेले. इस बीच उनके बल्ले से 253 रन निकले. यहां उनकी 187 रनों की खेली गई जबर्दस्त शतकीय पारी को लोग आज भी याद करते हैं.

Advertisement

केएल राहुल

चौथे स्थान पर मौजूदा सलामी बल्लेबाज केएल राहुल का नाम आता है. खबर लिखे जाने तक इस ऐतिहासिक मैदान में उन्होंने दो मैच खेले हैं. इस बीच उनके बल्ले से 249 रन आए हैं. 2018 में खेली गई 149 रनों की शतकीय पारी में उनका क्लास निखरकर लोगों के सामने आया था.

Advertisement

गुंडप्पा विश्वनाथ

गुंडप्पा विश्वनाथ ने 1971 से 1982 के बीच कुल तीन टेस्ट मैचों में हिस्सा लिया. इस बीच 48.20 की औसत से 241 रन बनाने में कामयाब रहे. इस दौरान उनके बल्ले से तीन अर्धशतक आए. विश्वनाथ हमेशा इंग्लिश परिस्थितियों में सहज दिखते थे और ओवल में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देखने को मिलता था.

Advertisement

यह भी पढ़ें- मैट हेनरी का धमाका, जिम्बाब्वे में यह कारनामा करने वाले बने न्यूजीलैंड के पहले गेंदबाज

Featured Video Of The Day
Mandi Bus Accident, 150 फीट गहरी खाई में गिरी बस, 6 महिलाओं समेत 9 घायल | Himachal Pradesh News
Topics mentioned in this article