भारत को T-20 का चैंपियन बनने के बाद कोच राहुल द्रविड़ आईपीएल में इस टीम के बन सकते हैं मेंटर

Rahul Dravid : भारत को टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) का खिताब दिलाने वाले कोच राहुल द्रविड़ अब आईपीएल में ...

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Rahul Dravird

Rahul Dravid in KKR: भारत को टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) का खिताब दिलाने वाले कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) आईपीएल में केकेआर को ज्वाइन कर सकते हैं. रिपोर्ट की मानें तो द्रविड़ को केकेआर टीम की तरफ से मेंटर के तौर पर टीम में जुड़ने के लिए ऑफर किया गया है. न्यूज 18 बंग्ला के रिपोर्ट के अनुसार केकेआर के मैनेजमेंट ने राहुल द्रविड़ से संपर्क करने की कोशिश की है. रिपोर्ट के अनुसार केकेआर के अलावा दूसरे फ्रेंचाइजी ने भी द्रविड़ से संपर्क करने की कोशिश की है. लेकिन अभी इसको लेकर कोई कंफर्मेशन नहीं आया है. बता दें कि राहुल द्रविड़ का कोच के तौर पर कार्यकाल समाप्त हो गया है. वहीं, गंभीर के बारे में कहा जा रहा है कि टीम इंडिया के नए कोच बन सकते हैं.

मेगा-इवेंट के बाद अब भारतीय क्रिकेट टीम इस महीने के अंत में श्रीलंका में शुरू होने वाली आगामी सीमित ओवरों की सीरीज के लिए एक नए मुख्य कोच का स्वागत करने के लिए तैयार है. पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर और पूर्व भारतीय महिला कोच डब्ल्यू.वी. रमन इस भूमिका के लिए प्रबल दावेदार हैं.

टी20 विश्व कप में भारत की जीत ने आईसीसी खिताबों के 11 साल के सूखे को समाप्त कर दिया, एक ऐसी उपलब्धि जिसका श्रेय रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे वरिष्ठ खिलाड़ियों के अनुभव और समर्पण को जाता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Radhika Yadav Murder Case: Music Video में राधिका के साथ काम करने वाले Singer Inam ने क्या बताया?