''मुझे उनका इरादा'', विराट कोहली के रनों का कब खत्म होगा सूखा? राहुल द्रविड़ ने दिया बड़ा बयान

Rahul Dravid Expects Virat Kohli: टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने विराट कोहली के मौजूदा फॉर्म को लेकर बड़ा बयान दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Rahul Dravid

Rahul Dravid Expects Virat Kohli: विराट कोहली के नजरिए से टी20 वर्ल्ड कप 2024 वैसा नहीं गुजर रहा है, जैसा उन्होंने सोचा होगा. टूर्नामेंट में बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई उनकी 37 रन की पारी को छोड़ दें तो वह प्रत्येक मुकाबले में रन के लिए जूझते हुए ही अबतक नजर आए हैं. टी20 वर्ल्ड कप के 'सेमी  फाइनल' मुकाबले में उनके इतिहास को देखते हुए लोगों को उम्मीद थी कि वह इंग्लैंड के खिलाफ जरुर रन बनाएंगे, लेकिन उनका बल्ला पिछले मुकाबले में भी बिल्कुल खामोश रहा. उन्होंने भारतीय टीम के लिए इंग्लैंड के खिलाफ पारी का आगाज करते हुए कुल 9 गेंदों का सामना किया. इस बीच 1 छक्का की मदद से महज 9 रन बनाकर पवेलियन चलते बने. 

टूर्नामेंट में विराट कोहली के खराब प्रदर्शन से हर कोई चितिंत है, लेकिन टीम के कोच राहुल द्रविड़ को उनके ऊपर पूरा भरोसा है. मैच के बाद उन्होंने कोहली के फॉर्म को लेकर बड़ा बयान दिया है. टीम के मुख्य कोच का कहना है, ''जब आप जोखिम भरा क्रिकेट खेलते हैं तो कई बार आप अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पाते हैं. मेरे हिसाब से आज के मुकाबले में भी उन्होंने गति बनाए रखने के लिए एक बेहतरीन छक्का लगाया. लेकिन बदकिस्मत से वह गेंद थोड़ी ज्यादा सीम (जिसपर आउट हुए) हो गई. हालांकि, मुझे उनका इरादा और तरीका पसंद आया. अगर वह ऐसा करने के लिए तैयार हैं, तो टीम के लिए यह एक अच्छा संकेत है.''

राहुल द्रविड़ का मानना है कि विराट कोहली का टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन आना अभी बाकी है. उन्होंने सबसे बड़े मैच (फाइनल) के लिए अपना बेस्ट प्रदर्शन बचाकर रखा है. उन्होंने कहा, ''मुझे लगता है उनके बल्ले से एक बड़ी पारी जल्द ही आने वाली है. मुझे उनका रवैया बहुत पसंद आ रहा है. वह मैदान पर खुद को पूरी तरह से प्रदर्शित कर रहे हैं.''

यह भी पढ़ें- तूफानी टीम इंडिया के 5 सूनामी रिकॉर्ड, दहल गया विश्व क्रिकेट

Featured Video Of The Day
Pakistan Vs Afghanistan: अफगान से पाक का पानी बंद! | Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon