Ind vs Eng: आकाश दीप के डेब्यू पर कोच राहुल द्रविड़ ने दिया भावुक बयान, वीडियो हुआ वायरल

Rahul Dravid on Akash Deep Debut: आकाश दीप ने 10वें ओवर में दो विकेट लिये जिसमें दो बार रिव्यू का इस्तेमाल भी हुआ और एक भारत के पक्ष में रहा.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Rahul Dravid: आकाशदीप ने IND vs ENG चौथे टेस्ट में किया डेब्यू

Akash Deep Debut, Ind vs Eng: भारतीय तेज गेंदबाज आकाश दीप ने टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू के साथ शानदार प्रदर्शन किया जिसके दम पर भारत ने चौथे क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन शुक्रवार को लंच तक इंग्लैंड के पांच विकेट 112 रन पर पहुंचा दिये. बिहार के रहने वाले 27 वर्ष के आकाश दीप (Akash Deep Test Debut) बंगाल के लिये घरेलू क्रिकेट खेलते हैं. उन्होंने पहले घंटे में ही गेंद को दोनों तरफ से स्विंग कराकर इंग्लैंड को अच्छी शुरूआत नहीं करने दी. इससे पहले इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया था. आकाश (Rahul Dravid on Akash Deep Debut) ने दस गेंद के भीतर बेन डकेट ( 11), ओली पोप ( 0) और जाक क्रॉली ( 42 ) के विकेट चटकाये . उन्होंने 24 रन देकर तीन विकेट लिये जबकि रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा ने क्रमश: जॉनी बेयरस्टो और स्टोक्स को पगबाधा आउट किया.

आकाश दीप को लेकर कोच द्रविड़ ने कहा 

बीसीसीआई द्वारा जारी किये गए वीडियो में कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid on Akash Deep Test Debut) ने कहा "आकाश आपकी जो जर्नी है यहां से 200 किलोमीटर दूर गांव से शुरू हुई है. आपने बहुत कष्ट सहन किया है, बहुत मेहनत किया है, बहुत ऊपर नीचे देखा है. अपने गांव से आप दिल्ली गए अकेले क्रिकेट खेलने के लिए. साल 2007 के वर्ल्ड कप से इंस्पायर्ड हो कर वहां पर अकेले रहे वहां पर बहुत कोशिश की लेकिन दिल्ली टीम में चयन नहीं हुआ आपका तो आप वहां से बंगाल आए. आपने कोलकाता के डोमेस्टिक क्रिकेट खेला आपने बहुत अच्छी परफॉर्मेंस की है और आपकी यह जो जर्नी है वह पूरा घूम के फिर से यहां पर रांची में आई है."

Advertisement

कोच (Rahul Dravid on Akash Deep Journey) ने आगे कहा "आपके गांव से 200 किलोमीटर के पास ही ये है और यहां पर आपको यह इंडिया का टोपी मिलने वाला है. बहुत खुशी की बात है कि आज के दिन आपकी मम्मी यहां पर हैं. आपके कुछ फैमिली के लोग भी यहां पर हैं लेकिन दुख की बात यह है कि आपके पिताजी नहीं रहे और आपके बड़े भाई नहीं रहे और जहां पर भी वह है वह ऊपर से आपको आशीर्वाद दे रहे हैं और पूरे विश दे रहे हैं. उनके साथ हमारी जो टीम है वो आपको विश दे रही है. यहां तक पहुंचाने के लिए अपने बहुत मेहनत की है. हमें बहुत खुशी है की आपका ये सपना सच करने में हमने आपका साथ दिया है. यह 5 दिन और पूरा अपना करियर इंजॉय करो और बहुत ही खुशी के साथ नंबर 133 आकाश दीप के नाम."

Advertisement

आकाश दीप ने दूसरे ही ओवर में क्रॉली का आफ स्टम्प उखाड़ दिया था लेकिन वह नो बॉल थी . नयी गेंद के उनके जोड़ीदार मोहम्मद सिराज लय के लिये जूझते दिखे जिन्हें खेलने में इंग्लैंड के बल्लेबाजों को परेशानी नहीं हुई. क्रॉली ने उन्हें लगातार तीन चौके और मिडविकेट पर छक्का लगाया . उन्होंने चार के स्कोर पर जीवनदान मिलने के बाद 32 गेंद में 32 रन बनाये . इसे देखते हुए कप्तान रोहित शर्मा ने दूसरे छोर से स्पिनर जडेजा को गेंद सौंपी .

Advertisement

आकाश दीप ने दसवें ओवर में दो विकेट लिये जिसमें दो बार रिव्यू का इस्तेमाल भी हुआ और एक भारत के पक्ष में रहा . उनका पहला विकेट डकेट बने जिनका कैच विकेट के पीछे ध्रुव जुरेल ने लपका. अंपायर के नॉट आउट करार देने पर रोहित ने रिव्यू लिया और अंपायर को फैसला बदलना पड़ा. पोप को आकाश दीप ने पगबाधा आउट किया. अगली गेंद पर जो रूट भी चकमा खा गए लेकिन रिव्यू लेने पर पता लगा कि गेंद आफ स्टम्प से बाहर जा रही थी .अगले ओवर में आकाश दीप ने क्रॉली (Akash Deep  को आउट किया जो क्लीन बोल्ड हुए.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Brazil Plane Crash BREAKING: ब्राजील के ग्रैमाडो में घर में जा घुसा Plane, 10 से ज्यादा लोगों की मौत की आशंका