IPL 2025: वैभव सूर्यवंशी के भविष्य को लेकर कोच राहुल द्रविड़ ने सुना दिया बड़ा फैसला, विश्व क्रिकेट में मची खलबली

Rahul Dravid on Vaibhav Suryavanshi IPL 2025: वैभव की एक वीडियो क्लिप भी दिखाई गई जिसमें वह द्रविड़ की सराहना करता है. लेकिन द्रविड़ ने विनम्रता से इसका श्रेय लेने से मना कर दिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Rahul Dravid on Vaibhav Suryavanshi IPL 2025

Rahul Dravid on Vaibhav Suryavanshi IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ नहीं चाहते कि 14 साल के युवा क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी पर जरूरत से ज्यादा फोकस किया जाए, लेकिन उन्हें भी एहसास है कि यह अब उनके नियंत्रण में नहीं है. स्टार स्पोर्ट्स प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब बार-बार वैभव पर सवाल पूछे गए, तो यह साफ हो गया कि यह होनहार खिलाड़ी अब लंबे समय तक सुर्खियों में बना रहेगा. राहुल द्रविड़ ने कहा, “मुझे लगता है कि कुछ समय तक लोगों की नजर उस पर बनी रहेगी. लोग उसके बारे में बात कर रहे हैं और मैं इसे रोक नहीं सकता. मैं यहां बातचीत के लिए आया हूं और मुझसे केवल वैभव को लेकर सवाल पूछे जा रहे हैं.”

उन्होंने आगे कहा, “यह वैभव के लिए चुनौतीपूर्ण समय हो सकता है, लेकिन रोमांचक भी. मैं जरूर चाहूंगा कि उस पर ज्यादा दबाव न डाला जाए, लेकिन मुझे पता है कि ऐसा होगा नहीं.” द्रविड़ ने यह भी माना कि भारत में एक युवा क्रिकेटर होने का यह हिस्सा है, जिससे कोई बच नहीं सकता. “हम जानते हैं कि ऐसा होना तय है, इसलिए हम उसे इस स्थिति को संभालने में मदद कर रहे हैं,” उन्होंने कहा.

भारत के पूर्व अंडर-19 कोच द्रविड़, जो पहले ऋषभ पंत, शुभमन गिल, पृथ्वी शॉ और यशस्वी जायसवाल जैसे कई प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के साथ काम कर चुके हैं, ने बताया कि वैभव सूर्यवंशी को खास क्या बनाता है. उन्होंने कहा, “इतनी कम उम्र में दबाव में भी निर्भीक होकर खेलना अद्भुत है. वह बिना डरे खेलता है और उसके पास शानदार शॉट्स की विविधता है. जैसे-जैसे टीमें उसकी रणनीति समझेंगी, उसे खुद को और बेहतर बनाना होगा.”

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान वैभव की एक वीडियो क्लिप भी दिखाई गई जिसमें वह द्रविड़ की सराहना करता है. लेकिन द्रविड़ ने विनम्रता से इसका श्रेय लेने से मना कर दिया. उन्होंने कहा, “उसकी सफलता का असली श्रेय उसी को जाता है. मेरा इसमें कोई बड़ा योगदान नहीं है. उसके पिता ने उसका काफी साथ दिया है और राजस्थान रॉयल्स में भी बहुत से लोग उसके विकास में योगदान दे रहे हैं.”

Featured Video Of The Day
Syed Suhail: PK से क्यों मिलीं ज्योति? | Pawan Singh | Bharat Ki Baat Batata Hoon | Prashant Kishor