Rahmanullah Gurbaz vs Rashid Khan Noor Ahmad IPL: जिस खिलाड़ी को पिछले सीजन में गुजरात टाइटंस (KKR vs GT) ने एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं दिया, वह खिलाड़ी इस बार केकेआऱ की टीम की ओर से खेला और अपनी पुरानी टीम के खिलाफ धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी कर महफिल लूट ली. भले ही केकेआर की टीम को हार का सामना करना पड़ा लेकिन रहमानुल्लाह गुरबाज़ (Rahmanullah Gurbaz) ने केवल 39 गेंद पर 81 रन की तूफानी बल्लेबाजी कर धमाका कर दिया. गुरबाज ने अपनी पारी में 7 छक्के और 5 चौके लगाए. इतना ही नहीं गुरबाज ने अपने हमवतन खिलाड़ी राशिद खान (Rashid Khan)के ओवर में धुआंधार अंदाज में बैटिंग कर दिखा दिया कि गुजरात ने पिछले सीजन में एक भी मैच न देखकर कितनी बड़ी गलती की थी.
गुरबाज का यह आईपीएल में दूसरा अर्धशतक रहा. बता दें कि मैच में गुरहाज ने 81 रन बनाए जिसके दम पर केकेआऱ ने पहले बैटिंग करते हुए 7 विकेट पर 179 रन बनाए थे, हालांकि बाद में गुजरात ने यह मैच 7 विकेट से जीत लिया. लेकिन गुरबाज ने अपनी बल्लेबाजी से खुद को साबित कर दिया.
राशिद खान भी हैरान, मैच में हुआ कुछ ऐसा अजूबा
राशिद खान के खिलाफ गुरबाज ने शानदार बल्लेबाजी की और उनके खिलाफ गुरबाज ने छक्के और चौके की बारिश की. बता दें कि मैच में राशिद ने 4 ओवर में 54 रन दिए. मैच में गुरबाज को अफगानिस्तानी स्पिनर नूर अहमद (Noor Ahmad) ने ही कैच आउट कराया. सबसे चौंकाने वाली बात ये रही कि, जिसने गुरबाज का कैच लिया, वह भी अफगानिस्तानी प्लेयर राशिद खान थे. यानि बल्लेबाज, गेंद करने वाले और कैच लेनेवाले तीनों अफगानी थे. यही कारण था कि हर्षा भोगले ने ट्वीट किया और इसे कमाल का इत्तेफाक बताया.
राशिद ने किया रिएक्ट
कमेंटेटर हर्षा भोगलने ने ट्वीट किया और लिखा, 'गुरबाज c राशिद b नूर, कुछ साल पहले आप आईपीएल स्कोरकार्ड में इस तरह की कल्पना नहीं कर सकते थे.. यह अद्भुत है?..', हर्षा के ट्वीट पर राशिद ने रिएक्ट किया और इसका जवाब भी दिया. राशिद ने ट्वीट करते हुए रिप्लाई किया और लिखा, 'अफगानिस्तान से आने वाले और आईपीएल में खेलने वाले खिलाड़ियों को देखना सपने से ज्यादा है, हमेशा की तरह समर्थन के लिए धन्यवाद..'
--- ये भी पढ़ें ---
* "विश्व कप साल आ गया, "थ्री-डी" प्लेयर छा गया", विजय शंकर की मैच जिताऊ पारी के बाद फैंस के मजेदार कमेंट
* Video: न्यूजीलैंड के खिलाफ लाइव मैच में पाकिस्तान ने कर दिया कुछ ऐसा, हर तरफ हो रही किरकिरी