NZ vs BAN: रचिन रविंद्र का तहलका, महारिकॉर्ड बनाकर रचा इतिहास, ऐसा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने

Rachin Ravindra record: बांग्लादेश के खिलाफ मैच में रचिन रविंद्र (Rachin Ravindra) ने शतक जमाया. बांग्लादेश ने बल्लेबाजी की थी और 236 रन का स्कोर खड़ा किया था. जिसके बाद कीवी टीम ने 5 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Rachin Ravindra record in ODIs:

Rachin Ravindra record, NZ vs BAN: चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy, NZ vs BAN) के छठे मैच में न्यूजीलैंड ने शानदार खेल दिखाया और बांग्लादेश को 5 विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड की टीम सेमीफाइनल में पहुंचने में सफल हो गई. बता दें कि बांग्लादेश के खिलाफ मैच में रचिन रविंद्र (Rachin Ravindra) ने शतक जमाया और 112 रन बनाने में सफल रहे. इस मैच में पहले बांग्लादेश ने बल्लेबाजी की थी और 236 रन का स्कोर खड़ा किया था. जिसके बाद कीवी टीम ने 5 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. 

रचिन वर्ल्ड क्रिकेट के इतिहास में वनडे वर्ल्ड कप के डेब्यू मैच और चैंपियंस ट्रॉफी के डेब्यू मैच में शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. बता दें कि 2023 वर्ल्ड कप के डेब्यू मैच में रचिन ने इंग्लैंड के खिलाफ मैच में शतक ठोका था. वहीं, अब चैंपियंस ट्रॉफी में अपना डेब्यू मैच खेलते हुए बांग्लादेश के खिलाफ शतक लगाने का कमाल किया.  रचिन रविंद्र (Rachin Ravindra) ने अपनी 112 रनों की पारी में 105 गेंद का सामना किया. पारी में रविंद्र ने 12 चौके औऱ एक छक्का लगाने में कामयाबी पाई. 

बांग्लादेश की पारी के दौरान मिचेल ब्रेसवेल ने गजब की गेंदबाजी की और 26 रन देकर 4 विकेट लिए. वहीं, बल्लेबाजी करते हुए 11 रन बनाए. ब्रेसवेल को उनके शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. दूसरी ओर रचिन रविंद्र ने शतकीय पारी के दौरान एक महारिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.

Advertisement

वनडे वर्ल्ड कप के डेब्यू मैच में शतक लगाने वाले बल्लेबाज (Players to Score Century On ODI World Cup Debut)

डेनिस एमिस (1975), ग्लेन टर्नर (1975), एलन लैम्ब (1983), ट्रेवर चैपल (1983), ज्योफ मार्श (1987), एंडी फ्लावर (1992), नाथन एस्टल (1996), गैरी कर्स्टन (1996), स्कॉट स्टाइरिस (2003), क्रेग विशार्ट (2003), एंड्रयू साइमंड्स (2003), जेरेमी ब्रे (2007), विराट कोहली (2011), आरोन फिंच (2015), डेविड मिलर (2015), डेवोन कॉनवे (2023), रचिन रवींद्र (2023), अब्दुल्ला शफीक (2023), ट्रैविस हेड (2023)

Advertisement

चैंपियंस ट्रॉफी के डेब्यू मैच में शतक लगाने वाले बल्लेबाज (Player To Score Century on Champions Trophy Debut)

एलिस्टेयर कैंपबेल (1998), सचिन तेंदुलकर (1998), सईद अनवर (2000), अविष्का गुणवर्धने (2000), मोहम्मद कैफ (2002), उपुल थरंगा (2006), शिखर धवन (2013), तमीम इकबाल (2017), विल यंग (2025), टॉम लाथम (2025), तौहीद हृदयोय (2025), शुबमन गिल (2025), रयान रिकेलटन (2025), बेन डकेट (2025), रचिन रवींद्र (2025)

Advertisement

रचिन रविंद्र का धमाका, 1000 वनडे रन भी हुए पूरे (Fastest to 1000 runs in ODI)
रचिन रविंद्र  ने अपने वनडे करियर में केवल 26 पारी खेलकर 1000 रन पूरे कर लिए हैं. वो कीवी टीम की ओर से वनडे में सबसे तेज 1000 रन पूरा करने वाले पांचवें बल्लेबाज हैं. बता दें कि वनडे में सबसे तेज 1000 रन पूरा करने का विश्व रिकॉर्ड पाकिस्तान के फखर जमां के नाम हैं. फखर ने केवल 18 पारी में 1000 वनडे रन अपने करियर में पूरा कर लिए थे. 

Advertisement

न्यूजीलैंड के लिए सबसे तेज 1,000 वनडे रन (Fastest to 1,000 ODI runs for New Zealand) 

22 पारी: डेवोन कॉनवे
24 पारी: ग्लेन टर्नर
24 पारी: डेरिल मिशेल
25 पारी: एंड्रयू जोन्स
26 पारी: रचिन रवींद्र*

ग्रुप ए में भारत और न्यूजीलैंड सेमीफाइनल में
ग्रुप ए में भारत और न्यूजीलैंड की टीम सेमीफाइनल में पहुंचने में सफल हो गई है. दोनों टीमों ने अबतक खेले अपने दोनों मैच जीत लिए हैं. नेट रन रेट के आधार पर इस समय कीवी टीम भारत से आगे हैं और टॉप पर बनी हुई है. ग्रुप स्टेज में दोनों टीम अपना आखिरी मैच 2 मार्च को एक दूसरे के खिलाफ खेलने वाली है. 

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack से ठीक पहले का एक वीडियो आया सामने, देखकर हो जाएंगे हैरान