रचिन रवींद्र ने बताया उस 'ब्रह्मास्त्र' का नाम, जिसके जरिए न्यूजीलैंड की टीम दुबई में देगी टीम भारत को शिकस्त

Rachin Ravindra Backs New Zealand Spinners: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लीग चरण में न्यूजीलैंड और भारत की टीम दो मार्च को दुबई में आमने-सामने होगी. जिसपर कीवी ऑलराउंडर रचिन रवींद्र ने बड़ा बयान दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Rachin Ravindra

Rachin Ravindra Backs New Zealand Spinners: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का 12वां मुकाबला दो मार्च को भारत और न्यूजीलैंड के बीच दुबई स्थित दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. वैसे तो यह मैच दोनों टीमों के लिए महज एक औपचारिक मैच है. मगर नॉक आउट मुकाबलों से पूर्व दोनों टीमों की कोशिश रहेगी कि वह एक दूसरे के खिलाफ जीत हासिल कर मनोवैज्ञानिक बढ़त के साथ सेमीफाइनल में उतरें. अहम मुकाबले से पूर्व इन्फॉर्म कीवी ऑलराउंडर रचिन रवींद्र ने बड़ा बयान दिया है. 

25 वर्षीय रचिन रवींद्र से जब पूछा गया कि उनका अगला मुकाबला दुबई में टीम इंडिया के साथ है. जहां भारतीय बल्लेबाजों ने स्पिनरों का बखूबी सामना किया है. ऐसे में कीवी स्पिनर उनके सामने कितनी चुनौती पेश कर पाएंगे? इसके जवाब में रवींद्र ने ब्रेसवेल और सेंटनर का नाम लिया और उनकी उम्दा गेंदबाजी की सराहना की. उनका मानना है कि मेन इन ब्लू के खिलाफ ये दोनों खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करेंगे. क्योंकि वह मौजूदा समय में बहुत अच्छे फॉर्म में चल रहे हैं.

बाएं हाथ के बल्लेबाज ने कहा, 'मुझे लगता है कि बांग्लादेश के खिलाफ बीस्टी (माइकल ब्रेसवेल) ने अपनी पूरी क्षमता के साथ गेंदबाजी की. पिछले कुछ सालों में एक क्रिकेटर के तौर पर उनका बढ़ता हुआ लगातार ग्राफ देखना अद्भुत रहा है.'

कीवी ऑलराउंडर ने कहा, 'पांच-छह साल पहले उनके साथ वेलिंगटन में खेलना और उन्हें लगातार आगे बढ़ते हुए देखना अद्भुत है. वह अपनी कला को बहुत अच्छी तरह से सीख रहे हैं. हाल के दिनों में उनके प्रदर्शन में लगातार निरंतरता को देखना अद्भुत है. उनके बेहतरीन प्रदर्शन से हमारे स्पिन आक्रमण में गहराई आई है.'

भारत के साथ अगले मुकाबले के बारे में बातचीत करते हुए रवींद्र ने कहा, 'और हां, भारत की चुनौती को देखते हुए, वहां खेलना हमेशा चुनौती भरा होता है. मगर हम देखते हैं कि यह विकेट थोड़ा धीमा है. हमारे स्पिनर वास्तव में अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं. इसलिए उम्मीद है कि हम इसे अंजाम दे पाएंगे.'

यह भी पढ़ें- सिमंस की तूफान में उड़ा ऑस्ट्रेलिया, कप्तान शेन वॉटसन की शतकीय पारी भी न आई काम

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: बिहार में Nitish या Tejashwi सरकार? जनता ने क्या कुछ कहा? | Syed Suhail
Topics mentioned in this article