मैगनस कार्लसन को शिकस्त देने के बाद R Praggnanandhaa ने दो और बाजी की अपनी नाम

भारतीय किशोर आर प्रगाननंदा ने एयरथिंग्स मास्टर्स ऑनलाइन रैपिड शतरंज टूर्नामेंट में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए 10वें और 12वें दौर में क्रमश: ग्रैंडमास्टर आंद्रे एस्पिेंको और अलेक्सांद्रा कोस्तानियुक को हराया है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
भारतीय किशोर आर प्रगाननंदा ने और बाजी मारी
चेन्नई:

भारतीय किशोर आर प्रगाननंदा (R Praggnanandhaa) ने विश्व के नंबर एक खिलाड़ी मैगनस कार्लसन (Magnus Carlsen) को हराने के बाद एयरथिंग्स मास्टर्स ऑनलाइन रैपिड शतरंज टूर्नामेंट में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए 10वें और 12वें दौर में क्रमश: ग्रैंडमास्टर आंद्रे एस्पिेंको और अलेक्सांद्रा कोस्तानियुक को हराया. इस 16 वर्षीय भारतीय खिलाड़ी ने कार्लसन को हराने के एक दिन बाद मंगलवार को दो जीत दर्ज की जबकि नोदरिबेक अब्दुसतोरोव से बाजी ड्रा खेली. उन्हें हालांकि रूसी ग्रैंडमास्टर इयान नेपोमनियाची से हार झेलनी पड़ी.

प्रगाननंदा दो जीत और एक ड्रा के बावजूद 15 अंकों के साथ 12वें स्थान पर बने हुए हैं. उन्होंने अपने से अधिक रेटिंग के रूसी खिलाड़ी एस्पिेंको को 42 चाल में हराया. इससे पहले उन्होंने दिन की शुरुआत अब्दुसतोरोव से बाजी ड्रा खेलकर की थी. नेपोमनियाची से हार झेलने के बाद प्रगाननंदा ने पूर्व महिला विश्व चैंपियन कोस्तानियुक को 63 चाल तक चली बाजी में पराजित किया. 

NZ(W) vs IND(W): चौथे वनडे मुकाबले में भी भारतीय टीम को मिली शिकस्त, अमेलिया केर ने अकेली लुटी सारी महफिल

Advertisement

प्रगाननंदा अब 13वें, 14वें और 15वें दौर में जर्मनी के विन्सेंट केमर, अमेरिका के हंस मोक नीमैन और रूस के व्लादिसलाव अर्तमीव से भिड़ेंगे. पिछले महीने कार्लसन से विश्व चैंपियनशिप का मुकाबला गंवाने वाले नेपोमनियाची 27 अंक लेकर शीर्ष पर बने हुए हैं. 

Advertisement

कार्लसन ने प्रगाननंदा से मिली हार के बाद वापसी करते हुए क्वांग लियम ले और यान क्रिस्टोफ डुडा को हराया लेकिन उन्हें कनाडा के एरिक हेनसन से हार का सामना करना पड़ा. वह 20 अंकों के साथ अर्तमीव और केमर के साथ संयुक्त दूसरे स्थान पर हैं. प्रारंभिक दौर के बाद चोटी पर रहने वाले आठ खिलाड़ी नॉकआउट चरण में जगह बनाएंगे. 

Advertisement

IPL से होने वाली करोड़ों की कमाई को कैसे BCCI,आईपीएल टीमों और स्टेट एसोसिएशन के बीच बांटा जाता है?

. ​

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Delhi Seelampur Murder Case: दिल्ली के सीलमपुर में नाबालिग कुणाल की हत्या के बाद लोगों का प्रदर्शन
Topics mentioned in this article