कोहली द्वारा WTC का 'बेस्ट ऑफ थ्री फाइनल' होने को लेकर दिए बयान पर अब अश्विन ने बात को ऐसे पलट दिया

रविचंद्रन अश्विन (Ashwin) ने विराट कोहली (Virat Kohli) का बचाव करते हुए कहा कि कप्तान ने केवल अपनी राय व्यक्त की थी कि विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप WTC फाइनल एक टेस्ट के बजाय ‘बेस्ट ऑफ थ्री’ सीरीज होना चाहिए लेकिन कभी इसके प्रारूप को बदलने की मांग नहीं की थी

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
कोहली द्वारा WTC का 'बेस्ट ऑफ थ्री फाइनल' होने को लेकर दिए बयान पर अब अश्विन ने बात को ऐसे पलट दिया

रविचंद्रन अश्विन (Ashwin) ने विराट कोहली (Virat Kohli) का बचाव करते हुए कहा कि कप्तान ने केवल अपनी राय व्यक्त की थी कि विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप WTC फाइनल एक टेस्ट के बजाय ‘बेस्ट ऑफ थ्री' सीरीज होना चाहिए लेकिन कभी इसके प्रारूप को बदलने की मांग नहीं की थी. न्यूजीलैंड ने इस महीने के शुरू में साउथम्पटन में शुरूआती डब्ल्यूटीसी फाइनल में भारत को आठ विकेट से हराया था. हार के बाद कोहली ने कहा था कि दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टेस्ट टीम का निर्णय शुरूआती चरण में हुए एकमात्र टेस्ट मैच के बजाय ‘बेस्ट ऑफ थ्री' (तीन मुकाबले) से होना चाहिए अश्विन ने अपने ‘यूट्यूब' चैनल पर कहा, ‘‘मैंने सुना कि लोग कह रहे हैं कि विराट कोहली ने कहा है कि डब्ल्यूटीसी के लिये तीन टेस्ट खेले जाने चाहिए, लेकिन यह हास्यास्पद है. मैच खत्म होने के बाद माइकल एथरटन (इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी और मशहूर क्रिकेट लेखक) ने उनसे पूछा कि वह डब्ल्यूटीसी में क्या चीज अलग तरह से कर सकते थे. ''

विराट इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट करने का लेते हैं 5 करोड़ रुपये, जाने कौन वसूलता है सबसे ज्यादा रकम

अश्विन ने कहा, ‘‘विराट ने इस विशेष संदर्भ में उत्तर दिया कि अगर तीन मैच खेले जाते हैं तो एक टीम के लिये परिस्थितियों के अनुकूल होना और वापसी संभव होती है. लेकिन उन्होंने इसकी मांग नहीं की थी.  डब्ल्यूटीसी टीम का हिस्सा रहे भारतीय खिलाड़ी इस समय तीन हफ्ते के ब्रेक पर हैं जिसके बाद वे चार अगस्त से नाटिघंम में इंग्लैंड के खिलाफ शुरू हो रही पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला के लिये 14 जुलाई को इकट्ठा होंगे. अश्विन को लगता है कि यह ब्रेक खिलाड़ियों के लिये काफी महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा, ‘‘हम इस दौरान जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में रहे. इसलिये लंबे समय के बाद हम बाहर निकले और ताजा हवा ले सके. ''

Advertisement

Video-क्रिस गेल ने टोपी और चश्मा लगाकर की गेंदबाजी, पहली गेंद पर विकेट लेकर ऐसे मनाया जश्न

अश्विन ने खुलासा किया कि न्यूजीलैंड की टीम ने आधी रात तक डब्ल्यूटीसी जीत का जश्न मनाया और साथ ही कहा कि उनका जश्न देखना काफी मुश्किल था.

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘‘मैच में जीत के बाद न्यूजीलैंड में ट्राफी के साथ जश्न मनाने का रिवाज है और ड्रेसिंग रूम में कुछ ‘ड्रिंक्स' भी होती है. यह देखना काफी अलग था.उन्होंने 12 बजे तक जश्न मनाया. वे पिच पर भी पहुंच गये.यह देखना काफी निराशाजनक था क्योंकि हम फाइनल नहीं जीत सके थे. ''

Advertisement

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Sambhal Jama Masjid Clash से 3 लोगों की मौत, वाहनों में लगाई आग, 30 से अधिक पुलिस कर्मी घायल